Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल बाद 'रोहित' से मिली Rekha, द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में जादू को लेकर पूछा अजीबोगरीब सवाल

    रोशन परिवार के सफर पर बनी डॉक्यूमेंट्री (The Roshans) की सफलता को देखते हुए बीती शाम एक इवेंट रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा के लुक की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। फंक्शन में रेखा ऋतिक रोशन और राकेश रोशन को देखकर लोगों को कोई मिल गया याद आ गई।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 17 Feb 2025 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    सिर से पांव तक रेखा का ग्लैमरस अंदाज। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीती रात कई बॉलीवुड सेलेब्स एक छत के नीचे नजर आए। नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी और टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारों ने रोशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए रखे गए इवेंट में चार चांद लगाए। सक्सेस पार्टी के दौरान जब रेड कार्पेट पर रेखा आईं तो उनके साथ ऋतिक और राकेश रोशन भी नजर आए। इस पल को देखकर हर किसी को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई मिल गया याद आ गई। इस रियूनियन को देखकर हर कोई एक्साइटेड हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा के फैशन ने जीता फैंस का दिल

    पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा की प्रेजेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दिग्गज अदाकारा एक्टिंग के साथ अपने युनिक फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। यही वजह है कि उनके लेटेस्ट लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कोई मिल गया की टीम को देख पैपराजी ने भी उनसे के मजेदार सवाल किया जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। पैपराजी उनसे पूछती है कि जादू कहां है? इसके जवाब में अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन की तरफ इशारा कर दिया।

    Photo Credit- X

    ब्लॉकबस्टर फिल्म कोई मिल गया में रेखा ने ऋतिक की मां किरदार निभाया था और राकेश रोशन ने उनके पिता का। मूवी में एक एलियन भी था जिसका नाम जादू होता है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जबरदस्त कमाई की थी।

    ये भी पढ़ें- 3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था'

    कोई मिल गया को साथ देखने की खुशी

    इस रियूनियन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी भेज रहे हैं। वहीं एक और वीडियो सामने आया है जहां जैकी श्रॉफ रेखा को संभालते दिख रहे हैं। वह भीड़ में एक्ट्रेस को सेफ्टी से कार तक छोड़कर आते हैं।  रेखा के अलावा इवेंट में रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, वाणी कपूर, आकाश रंजन, आदित्य सील, नीतू कपूर, भूषण कुमार, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर, शबाना आजमी जैसे सितारे शामिल हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    द रोशंस के बारे में...

    द रोशन सीरीज में रोशन परिवार के हिंदी सिनेमा में खुद की अलग पहचान बनाने के सफर को दिखाया गया है। साथ ही शो में आपको तीन पीढ़ियों के संघर्ष को दिखाया गया है।

    Photo Credit- Instagram 

    शो में आपको उनके परिवार का सिनेमा के प्रति लगाव और डेडिकेशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा। सीरीज को 4 पार्ट में रिलीज किया या है जिसे 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं चला सिक्का, स्टैंडअप कॉमेडियन बन बटोरी सुर्खियां, एमी अवॉर्ड्स से किए गए सम्मानित