Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में नहीं चला सिक्का, स्टैंडअप कॉमेडियन बन बटोरी सुर्खियां, एमी अवॉर्ड्स से किए गए सम्मानित

    फिल्मों में हीरो बनने का सपना लिए तो हर साल कई लोग बॉलीवुड पहुंचते हैं मगर किसी कोई वो मुकाम हासिल नहीं कर पाता। आज हम आपको एक ऐसे फ्लॉप एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने मूवीज छोड़कर स्टैंडअप कॉमेडी को अपना करियर बनाया। इतना नहीं इस अभिनेता ने इंटरनेशनल ऐमी अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 16 Feb 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    फिल्मों का फ्लॉप हीरो बना स्टैंडअप कॉमेडियन। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई नजर आती है। मगर इसका हिस्सा बनने वाले कलाकारों के लिए ये दुनिया काफी मुश्किल और दुखद भी होती है। ऐसे ही कलाकार थे ये एक्टर जिन्होंने फिल्मों में काम तो किया मगर इन्हें वो फेम नहीं मिला जिसके ये हकदार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में हीरो के रोल करने लेकर साइड रोल करने तक अभिनेता हर तरीके से अपना बेस्ट दिया मगर कहते हैं न किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वहीं इस एक्टर और कॉमेडियन के साथ हुआ।

    नाइजीरिया में गुजारा बचपन

    भारत में मौजूदा समय की बात करें तो स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर काफी बवाल हो रहा है। जब स्टैंडअप कॉमेडी को समझने वालों की जनता भारत में न के बराबर थी तभी इस एक्टर ने इस फील्ड में कमाल कर दिखाया था जिसे किर खान से लेकर समय रैना जैसे कॉमेडियन्स देखकर हैरान रह गए थे। जिनकी बात हम कर रहे हैं उनके बारे में आप में से कई लोग जानते भी होंग। इनका नाम है वीर दास।

    Photo Credit- Instagram

    वीर दास के पिता नाइजीरिया में नौकरी करते थे तो पूरा परिवार यहीं रहने लगा था। यहां लागोस शहर में भारतीय भाषा में वीर दास ने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने नॉक्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया।

    पढ़ाई के बाद ही एक्टिंग पर शुरू किया काम

    पढ़ाई पूरी होने के बाद ही वीर अभिनय की दुनिया की तरफ बढ़ने लगे थे जिसके लिए वह रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉलेज से थियेटर और पर्फोमिंग आर्ट्स में जा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 8 प्ले में काम किया। इसके बाद एक्टर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी जा पहुंचे और यहीं उन्होंने 6 महीने तक मेथड एक्टिंग सीखी। इसके बाद वीर दास भारत लौट आए और सपनों के शहर मुंबई में स्ट्रगल करने लगे।

    Photo Credit- Instagram

    शुरुआती दिनों में वीर दास स्टैंडअप कॉमेडी के शोज भी किया करते थे। लेकिन उस दौरान स्टैंडअप कॉमेडी को उतनी लोकप्रियता नहीं मिला थी और इसे  समझने वाले भी ज्यादा लोग नहीं थे। इसके बाद उन्होंने बतौर टीवी होस्ट अपने करियर की शुरुआत की और  'इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं' शो को होस्ट किया।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी Priya Banerjee? Rana Daggubati संग कर चुकी हैं काम

    फ्लॉप हीरो से हिट स्टैंडअप कॉमेडियन तक का सफर

    2010 के दशक में वीर दास तक अभिनेता कई फिल्मों में नजर आने लगे थे। मगर एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खासी कमाई नहीं कर पा रही थीं। इसके बाद ही उन्होंने कॉमेडी को अपना सहारा बनाया। भारत में भले ही वीर दास की स्टैंडअप कॉमेडी को पहचान नहीं मिली हो लेकिन जब उनके शो अमेरिका में हुए तो लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया और वायरल भी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vir Das (@virdas)

    आज वीर दास दुनिया के बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन्स में गिने जाते हैं। वीर दास भारत के पहले स्टैंड अप कॉमेडियन थे जिन्होंने नेटफ्लिक्स पर अपना शो किया था।

    ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले कॉमेडियन

    साल 2023 में वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स जीतकर पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया था। वो भारत के पहले स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जिन्हें उनकी बेस्ट कॉमेडी के लिए इस इंटरनेशनल अवॉर्ड से अपने नाम किया हो। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा था जिसे पढ़कर वो काफी भावुक हो गए थे।

    ये भी पढ़ें- Chhaava स्टार Vicky Kaushal ने इस फिल्म के कारण रिजेक्ट की थी Stree, बोले- 'आज तक अफसोस है'