Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Movies: 'छावा' का रिकॉर्ड ध्वस्त करने आ रही हैं ये 2 बड़ी फिल्में, एडवांस बुकिंग में मची होड़

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 09:34 AM (IST)

    इन दिनों छावा (Chhaava Movie) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। मगर यह साम्राज्य ज्यादा वक्त तक नहीं टिकने वाला है क्योंकि मैदान में दो बड़ी फिल्में उतरने वाली हैं जिनको लेकर ऑनलाइन बुकिंग ऐप पर खूब हलचल देखने को मिल रही है। इन फिल्मों के आते ही शायद विक्की कौशल स्टारर फिल्म के सारे रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाए।

    Hero Image
    इन दो फिल्मों ने रिलीज से पहले ही मचाई हलचल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) ने ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है। यह हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन हिस्टोरिकल मूवी बन गई है। इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म की दमदार कमाई के बीच मेकर्स के लिए सिर दर्द बनकर दो फिल्में आने वाली हैं जो शायद छावा का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो 2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन इन दिनों दो मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऑनलाइन मूवी टिकट (Online Movie Ticket) बुक करने वाले ऐप बुक माय शो (Book My Show) पर तो इन दो मच अवेटेड फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच बेताबी बढ़ गई है। यह दो फिल्में हैं क्रेजी (Crazxy) और सिकंदर (Sikandar)।

    सस्पेंस थ्रिलर के इंतजार में फैंस

    तुम्बाड के बाद सोहम शाह फिल्म क्रेजी से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पिछले साल उनकी फिल्म तुम्बाड को 9 साल बाद री-रिलीज किया गया था जिसने धांसू कलेक्शन किया था। अब वह क्रेजी मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसको लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। इस सस्पेंस थ्रिलर का लोग कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका अंदाजा बुक माय शो पर साफ देखा जा सकता है। एडवांस बुकिंग ओपन होने से पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप पर 102 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है। ये वो लोग हैं जो इस फिल्म को देखने के लिए इंट्रेस्टेड हैं।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Trailer Out: 'तुम्बाड़' के बाद बेटी को बचाने निकले Sohum Shah, 5 करोड़ के पीछे मचाएंगे तबाही

    सोहम शाह स्टारर फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली कर रहे हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

    सिकंदर के एडवांस बुकिंग के लिए एक्साइटेड लोग

    क्रेजी के अलावा एक और फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह फिल्म है सिकंदर (Sikandar)। सलमान खान की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी सिकंदर की एक मात्र झलक ने फैंस को दीवाना कर दिया था। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने का वक्त है, लेकिन अभी से लोग इसे देखने के लिए इतने बेताब हैं कि उन 105 लाख लोगों ने लाइक का बटन दबाया है जो एडवांस बुकिंग को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    साजिद नाडियावाला निर्मित और एआर मुरुगदास निर्देशित सिकंदर में सलमान खान के अलावा रश्मिक मंदाना, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म ईद 2025 को रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें- 'पिक्चर अभी बाकी है...', Chhaava का रिकॉर्ड कुचल देंगी 2025 की ये 5 अपकमिंग फिल्में! दो मूवीज तो हैं सीक्वल