'पिक्चर अभी बाकी है...', Chhaava का रिकॉर्ड कुचल देंगी 2025 की ये 5 अपकमिंग फिल्में! दो मूवीज तो हैं सीक्वल
Upcoming Movies of 2025 इन दिनों सिनेमाघरों में छावा की दहाड़ गूंज रही है। विक्की कौशल रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा के बाद भी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाकर रखने वाली हैं। इस साल पांच अपकमिंग फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। देखिए अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म छावा (Chhaava) ने रिलीज के बाद ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रखी है। यह इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एक हफ्ते के अंदर इसने पहले अपना बजट वसूला और अब धड़ल्ले से मुनाफा कमा रही है।
छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और तीसरे दिन का सिंगल डे कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के करीब हो गया था। एक हफ्ते में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर मूवी ने करीब 200 करोड़ के ऊपर कारोबार कर लिया है और कमाई का सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है। छावा की सुनामी के बीच अब एक सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाली मच अवेटेड फिल्में विक्की कौशल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी या नहीं।
यहां देखिए 2025 में आने वाली पांच मोस्ट अवेटेड फिल्में...
सिकंदर (Sikandar)
टाइगर 3 के बाद सलमान खान बड़े पर्दे से गायब हैं और उन्हें फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। सबसे ज्यादा बज उनकी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर है जिसका निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं।
स्टार कास्ट - सलमान खान, रश्मिका मंदाना
रिलीज डेट - ईद 2025
वॉर 2 (War 2)
2019 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म वॉर के सीक्वल का इंतजार पिछले 6 सालों से हो रहा है। आखिरकार 2025 में इसकी रिलीज की उम्मीद है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ की जगह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ले रहे हैं।
स्टार कास्ट - ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी
रिलीज डेट - 14 अगस्त 2025
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर में अभिनय का लोहा मनवा चुके आमिर खान 18 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वह लाल सिंह चड्ढा के तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।
स्टार कास्ट - आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा
रिलीज डेट - 25 दिसंबर 2025
यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly की बायोपिक के लिए इस बॉलीवुड हीरो का नाम हुआ कन्फर्म, 'क्रिकेट का महाराजा' बनकर चलाएगा जादू
Photo Credit - Instagram
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
कॉमेडी से भरी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चार सक्सेसफुल मूवीज के बाद अब पांचवें पार्ट को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
स्टार कास्ट - अक्षय कुमार, संजय दत्त, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, डीनो मोरिया, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, कृति सेनन
रिलीज डेट - 6 जून 2025
रेड 2 (Raid 2)
अभिनेता अजय देवगन अमय पटनायक बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। 2018 में रिलीज हुई फिल्म हिट साबित हुई थी। अब सीक्वल का इंतजार है।
स्टार कास्ट - अजय देवगन, रवि तेजा, वाणी कपूर
रिलीज डेट - 1 मई 2025
यह भी पढ़ें- तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।