Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद से पहले Sikandar का बड़ा धमाका, Salman Khan के नए पोस्टर में छुपा है फैंस के लिए सरप्राइज

    मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी सामने आया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर सलमान का एक और शानदार पोस्टर सामने आया जिसके साथ ही मेकर्स ने कैप्शन से फैंस की बेताबी और भी बढ़ा दी। चलिए आपको बताते हैं इस पोस्टर में क्या खास है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    साजिद नाडियाडवाला ने जारी किया नया सिकंदर का नया पोस्टर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar New Poster: सलमान खान के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं। हर साल ईद या दिवाली के मौके पर अभिनेता की कोई न कोई फिल्म थिएटर में जरूर रिलीज होती है मगर 2024 में फैंस भाईजान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए तरस गए। फैंस उनको सिकंदर के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। आज वो अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए उन्होंने सिकंदर का नया पोस्टर जारी किया जिससे आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। 

    कैसा है फिल्म का नया पोस्टर?

    सिकंदर के नए पोस्टर में सलमान खान इंटेस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर के जरिए मेकर्स ने भाईजान की आंखों पर फोकस करने की कोशिश की है। साजिद नाडियाडवाला के सोशल मीडिया पर पेज पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, टू ऑल द अमेजिंग फैंस, आपके पेशेंस की हमारे लिए बहुत अहमियत है। एक छोटा-सा तोहफा साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर, आप लोगों से मिल सिकंदर के प्यार के बाद! साथ ही कैप्शन में 27 फरवरी की तरफ इशारा किया गया है। इस तारीख को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म का ट्रेलर इसी तारीख को जारी किया जाएगा।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- हॉलीवुड चले मुन्ना भाई-सिकंदर, 23 साल बाद फिर पर्दे पर दिखेगी Salman Khan और Sanjay Dutt की जोड़ी?

    ये कलाकार भी बन सकते हैं फिल्म का हिस्सा

    सलमान खान की सिकंदर में एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री होने के कयास भी लगाए जा रहे थे। कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि मूवी में राहुल रॉय भी नजर आ सकते हैं। आशिकी से रातों रात स्टार बने राहुल को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अभिनेता सलमान खान के साथ एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से ही ये खबरें सामने आने लगीं थीं। हालांकि उनके सिकंदर में शामिल होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

    Photo Credit- Instagram

    इनके अलावा अंजिनी धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चचेरी बहन और सिद्धार्थ धवन की बेटी भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। पिछले साल बिन्नी एंड फैमिली से अंजिनी ने शानदार डेब्यू किया था। उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने खूब तारीफ की थी। अब देखते हैं कि सिकंदर में वह कैसी भूमिका निभाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

    कब रिलीज होगी सिकंदर?

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में सलमान खान हैं, जिनके अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी। पहली बार रश्मिका 31 साल बड़े एक्टर सलमान के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

    उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह और सत्यराज जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिलहाल इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया मगर 27 फरवरी को फिल्म पर बड़ा अपडेट सामने आने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Teaser: हल्दी के लूप से नहीं निकल पा रहे Rajkummar Rao, टीजर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी