Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलिवुड सुपरस्टार के कारण फिल्मों में आए 'तुम्बाड़' फेम Sohum Shah, बोले- 'जिस इंसान में उनका...'

    सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का पहला प्रमोशनल गाना ‘अभिमन्यु’ रिलीज हो चुका है। गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। जल्दी ही मूवी थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। अभिनेता की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए फैंस उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी इंस्पिरेशन के बारे में खुलकर बात की है। आइए बताते हैं क्या बोले सोहम शाह। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्मी सफर के लिए इस फिल्मी सितारें को दिया श्रेय (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sohum Shah Inspiration: तुम्बाड़ की जबरदस्त कामयाबी के बाद सोहम शाह अब क्रेजी लेकर आ रहे हैं, जो देखने वालों के होश उड़ाने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। अभिनेता सोहन शाह अपनी मेथड एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक एक्टर होने के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में काम कि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उनकी सुपरहिट मूवी तुम्बाड़ ने री-रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। जहां कई फैंस उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं वहीं अभिनेता ने खुलासा किया कि उनकी लाइफ के सबसे बड़े इंस्पिरेशन कौन रहे हैं जो आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाते हैं।

    कौन हैं सोहम शाह की इंस्पिरेशन?

    हाल ही में अपनी नई फिल्म की प्रमोशन को लेकर अभिनेता मीडिया के साथ बातचीत के लिए सामने आए थे। पिंकविला के साथ बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि उनके फिल्मी करियर पर शाह रुख खान का काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने सुपरस्टार के प्रति अपना स्नेह के बारे में बताया और फिल्म जगत में अपनी जर्नी की क्रेडिट अभिनेता को दिया। उन्होंने कहा कि वह आज जहां भी हैं, यह सब शाह रुख की वजह से है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Crazxy Trailer Out: 'तुम्बाड़' के बाद बेटी को बचाने निकले Sohum Shah, 5 करोड़ के पीछे मचाएंगे तबाही

    अमिताभ बच्चन और सलमान खान के लिए बोले अभिनेता

    तुम्बाड़ एक्टर ने आगे बताया, 'मैं तो यहां हूं शाह रुख खान साहब की वजह से और मैं तो ये बहुत जगह कहता हूं कि जिस इंसान में शाह रुख का 5% भी नहीं है, उसे जीने का भी कोई हक नहीं है।' आगे इंटरव्यू में सोहम ने अमिताभ बच्चन और सलमान खान की प्रभावशाली विरासत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'बच्चन साहब का जो काम है, मुझे लगता है वो कोई मैच कर ही नहीं सकता।'

    Photo Credit- X

    कब रिलीज होगी क्रेजी फिल्म?

    क्रेजी की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म की कहानी गिरीश कोहली ने लिखी है। वहीं सोहम शाह के साथ मुकेश शाह और अमिता शाह फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। अब देखना है कि एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ क्या नया जादू चलाने वाले हैं। दर्शकों में भी तुम्बाड़ की सफलता के बाद ये जानने की दिलचस्पी है कि ये फिल्म क्या नया कारनामा कर के दिखाती है।

    ये भी पढ़ें- Venkatesh Daggubati के फैंस के लिए सरप्राइज, Sankranthiki Vasthunam देखने के लिए नहीं करना होगा इंतजार