Venkatesh Daggubati के फैंस के लिए सरप्राइज, Sankranthiki Vasthunam देखने के लिए नहीं करना होगा इंतजार
साउथ अभिनेता वेंकटेश का हालिया रिलीज संक्रांतिकी वस्थुन्नम (Sankranthiki Vasthunam) को दर्शकों जबरदस्त प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था। इस बीच फैंस के लिए मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुनाह बढ़ने वाली है। अभिनेता की इस फिल्म को अब बड़े प्लेटफॉर्म पर उतारा जाने वाला है जिसकी तारीख भी सामने आ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sankranthiki Vasthunam Premiere: वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म 'संक्रान्तिकि वस्थूनम' 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को हंसाने के साथ हैरान भी किया था।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हुई थी। सैकनिल्क के आंकड़ों को देखें तो मूवी ने कुल 272.65 करोड़ का बिजनेस किया है। अब मेकर्स फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आ गए हैं। आप में से कई लोगों को जानकारी होगी कि फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर उतारा जाने वाला था मगर इससे पहले इसे टीवी पर प्रीमियर किया जाने वाला है।
टीवी पर दिखाई जाने वाली है 'संक्रान्तिकि वस्थूनम'
डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ओटीटी रिलीज से पहले अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है। जी हां फिल्म को दीवानों को अब मूवी का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि फिल्म के इतने लंबे समय तक टिके रहने की एक वजह ये हैरान कर देने वाला फैसला भी है। 123telugu.com की खबर के अनुसार, वेंकटेश स्टारर फिल्म का बहुप्रतीक्षित सैटेलाइट प्रीमियर 1 मार्च को शाम 6 बजे जी तेलुगु पर होने वाला है।
Photo Credit- X
इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी वेंकटेश की फिल्म
वहीं ओटीटी की बात करें तो संक्रांतिकी वस्थुन्नम के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स ZEE5 ने खरीद थे। टीवी की रिलीज डेट के अलावा अभी तक मेकर्स या किसी भी एक्टर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। अनिल रविपुडी की फिल्म में वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी को फैंस ओटीटी पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Mrs की सफलता से चमकी Sanya Malhotra की किस्मत, ओटीटी पर पुरानी फिल्मों का भी धमाल, डायरेक्टर का रिएक्शन वायरल!
संक्रांतिकी वस्तुनम के बारे में...
'संक्रांतिकी वस्तुनम' में वेंकटेश दग्गुबाती अहम भूमिका में है। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। इनके अलावा उपेन्द्र लिमये, साई कुमार, नरेश, वीटीवी गणेश, पृथ्वीराज, श्रीनिवास अवसारला, मुरलीधर गौड़, आनंद राम राजू, पम्मी साई, साई श्रीनिवास समेत कई को-स्टार ने फिल्म को सफल बनाने का काम किया है।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने कहा था कि वह ‘संक्रांतिकी वस्तून्नम’ का हिंदी में रीमेक बनाना चाहते हैं। साथ ही इस फिल्म को सुपरस्टार सलमान खान के साथ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।