Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrs की सफलता से चमकी Sanya Malhotra की किस्मत, ओटीटी पर पुरानी फिल्मों का भी धमाल, डायरेक्टर का रिएक्शन वायरल!

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 02:30 PM (IST)

    सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया है। इसकी कहानी को लोगों ने पसंद किया है और इसके बाद लोग एक्ट्रेस की पुरानी फिल्मों को भी ओटीटी पर देख रहे हैं। डायरेक्टर आरती कादव ने पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन इस पर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया जो चर्चा में आ गया है।

    Hero Image
    सान्या मल्होत्रा की मिसेज को ओटीटी पर मिली सफलता (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं, जो किरदार की आवश्यकता को बेहतरीन ढंग से पूरा करती हैं। इन दिनों अभिनेत्री की फिल्म मिसेज को ओटीटी पर पसंद किया जा रहा है। प्रीमियर के बाद से ही इसके लिए एक्ट्रेस की सराहना की जा रही है। जी5 पर मौजूद मिसेज की कहानी भी एक जरूरी विषय को दिखाने का काम करती है। इस फिल्म की सफलता के बीच सान्या की अन्य फिल्मों को भी ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सान्या की पुरानी फिल्मों ने मचाया धमाल

    फिल्म मिसेज की सफलता (Mrs Movie) के बाद, लोगों के बीच सान्या मल्होत्रा की अन्य फिल्मों को देखने का क्रेज भी बढ़ा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोग बड़ी संख्या में उनकी पुरानी फिल्मों को देख चुके हैं। इसका परिणाम इस रूप में देखने को मिला कि नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों में सान्या की कुछ पुरानी मूवीज शामिल हो गई हैं। 

    मिसेज फिल्म की डायरेक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

    ‘टॉप 10 मूवीज इन इंडिया टुडे’ में सान्या मल्होत्रा की पगलैट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। फिल्म मिसेज की डायरेक्टर आरती कादव को इस बात की खुशी हुई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सान्या की उपलब्धि को लोगों के साथ शेयर किया।

    डायरेक्टर ने एक पोस्ट में टॉप 10 मूवीज की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा बहुत कम बार होता है। हमारी मूवी 'मिसेज' नेटफ्लिक्स की रैंकिंग पर सीधा असर डाल रही है, क्योंकि लोग इस मूवी के साथ ही, सान्या मल्होत्रा की अन्य पुरानी फिल्मों को भी देख रहे हैं। यह सब देखकर मैं बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं।'

    ये भी पढ़ें- Mrs से लेकर पगलैट तक..., OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं तो हो जाएंगे Sanya Malhotra के जबरा फैन

    मिसेज फिल्म की कहानी क्या है?

    इस मूवी में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने ऋचा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो शादी से पहले एक डांसर होती है। हालांकि, पति के घर जाने के बाद वह रसोई के कामों में फंसकर रह जाती हैं और धीरे-धीरे उसकी जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। बता दें कि यह मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है। इसका नाम भी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्हें बेहतरीन ढंग से रीमेक किया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    निर्देशक आरती कादव ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान सान्या के काम की तारीफ की थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर आरती का मानना है कि सान्या ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने कहा, 'फिल्म के अंत तक मुझे ऐसा महसूस हुआ कि इस किरदार की भावनात्मक गहराई ने सान्या पर असर डाला था। उन्होंने इसे पूरी जिम्मेदारी और प्यार के साथ किया।'

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Mrs में Sanya Malhotra के ऑनस्क्रीन पति निशांत दहिया , सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों मिल रही नफरत