कौन हैं Mrs में Sanya Malhotra के ऑनस्क्रीन पति निशांत दहिया , सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों मिल रही नफरत
सान्या मल्होत्रा की मिसेज को अपनी दमदार कहानी के लिए हर तरफ तारीफ मिल रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। हर महिला खुद को सान्य मल्होत्रा के किरदार से जोड़कर देख रही है। हालांकि इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के पति के किरदार में नजर आए दिवाकर कुमार को लोग नफरत की नजर से देख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सान्य मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म मिसेज (Mrs) का प्रीमियर 7 फरवरी, 2025 को जी5 (Zee5) पर किया गया था। जो वैलेंटाइन वीक का पहला दिन भी था। इस फिल्म में अरेंज मैरिज के खूबसूरत पक्ष को दिखाया जहां शुरुआत में चीजें कितनी खूबसूरत दिखती हैं। वहीं एक दूसरे पहलू पर इसने कई भारतीय महिलाओं की वास्तविकता को भी दिखाया,जोकि उनके मन में कहीं ना कहीं दबी रहती है।
मिसेज का निर्देशन आरती कडव ने किया है और यह पॉपुलर मलयालम फिल्म, द ग्रेट इंडियन किचन की आधिकारिक रीमेक है। द ग्रेट इंडियन किचन को साल 2021 में जियो बेबी द्वारा निर्देशित किया गया था।
दर्शकों को हो गई निशांत के किरदार से नफरत
एक तरफ जहां सान्य मल्होत्रा को उनके इस किरदार के लिए जमकर तारीफ मिल रही है वहीं फिल्म में उनके पति के किरदार में नजर आ रहे दिवाकर कुमार उर्फ निशांत दहिया को उतनी ही नफरत मिली। मिसेज मूवी में उन्होंने पैट्रियाकल हसबैंड का रोल प्ले किया है। अब्यूसिव हसबैंड का रोल निशांत ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया है कि ऑडियंस उनसे नफरत करने लगी है। हालांकि एक तरफ ये निशांत के लिए कॉम्प्लीमेंट भी है।
यह भी पढ़ें: 'ये एक चूक थी...', सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs के विवाद पर डायरेक्टर आरती कदम ने तोड़ी चुप्पी
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं निशांत दहिया
निशांत ने मिड डे को बताया कि जब उन्होंने ओरिजनल मूवी देखी थी तब उन्हें भी पति के किरदार से नफरत हो गई थी। वह इस किरदार को निभाने से डर रहे थे कि कहीं लोग उनसे भी नफरत ना करने लगे। हालांकि अब वो इससे डील करना सीख गए हैं। एक्टर ने इससे पहले फिल्म केदारनाथ में एक छोटा सा निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद वो मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के लिए मुंबई आ गए। यशराज फिल्म्स ने उन्हें एक कार्यक्रम में देखा और उन्हें अपनी फिल्म, मुझसे फ्रैंडशिप करोगे (2011) के लिए साइन किया। अगले सालों में वह टीटू एमबीए, मेरी प्यारी बिंदू, केदारनाथ, रात अकेली हैं, 83 और अकेली जैसी फिल्मों में दिखाई दिए।
कौन हैं निशांत?
निशांत मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया का ऑडिशन भी दिया जिसमें वो फर्स्ट रनरअप रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।