Mrs से लेकर पगलैट तक..., OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं तो हो जाएंगे Sanya Malhotra के जबरा फैन
Sanya Malhotra अपनी लेटेस्ट मूवी मिसेज (Mrs Movie) को लेकर खूब वाहवाही बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनका स्टॉन्ग कैरेक्टर लोगों का दिल जीत रहा है। इससे पहले भी सान्या वुमेन सेंट्रिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। मिसेज से पहले उन्होंने अपने करियर की कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं, जो बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं बल्कि कंटेंट के पीछे भागती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर या हिट नहीं रहीं, लेकिन जब आईं तो उन्होंने अपनी सभी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। इन दिनों सान्या अपनी लेटेस्ट फिल्म मिसेज से तारीफें बटोर रही हैं।
आरती कदव के निर्देशन में बनी मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन (The Great Indian Kitchen) की हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक शादीशुदा महिला पर आधारित है जिसकी जिंदगी किचन के इर्द-गिर्द ही घूमने लगती है और उसके ख्वाब दब जाते हैं। सान्या की उम्दा परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक तारीफ कर रहे हैं। मिसेज से पहले भी सान्या ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
दंगल (Dangal)
यूं तो दंगल में सान्या मल्होत्रा के साथ फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थीं, लेकिन बबीता के किरदार में सान्या का अंदाज अलग था। आमिर खान की यह फिल्म दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है जिसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। रेसलर बनीं सान्या की इस फिल्म ने किस्मत चमका दी थी।
OTT- Amazon Prime Video
Sanya Malhotra in Dangal - X
पटाखा (pataakha)
राधिका मदन स्टारर पटाखा में सान्या मल्होत्रा ने अपनी उम्दा अदाकारी दिखाई थी। चरण सिंह प्रतीक की शॉर्ट स्टोरी दो बहनें पर बेस्ड फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो लेकिन छुटकी के रोल में सान्या ने एक बार अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
OTT - Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें- 'ये एक चूक थी...', सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs के विवाद पर डायरेक्टर आरती कदम ने तोड़ी चुप्पी
फोटोग्राफ (Photograph)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ सान्या मल्होत्रा की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सनडांस फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। सान्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
OTT- Amazon Prime Video
Photo Credit - IMDb
पगलैट (Pagglait)
ब्लैक कॉमेडी ड्रामा पलगैट में सान्या मल्होत्रा एक ऐसी महिला का किरदार निभाती हैं जिसकी शादी के कुछ महीने बाद ही पति का निधन हो जाता है और फिर उसे अपने पति की बेवफाई का पता चलता है।
OTT- Netflix
मीनाक्षी सुंदरेश्वर (Meenakshi Sundareshwar)
एक ऐसी महिला जिसकी शादी के चंद दिन बाद ही उसका पति की नौकरी लग जाती है और वह दूसरे शहर में बस जाता है। लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज के साइड अफेक्ट दिखाती मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा की परफॉर्मेंस उम्दा थी।
OTT - Netflix
इसके अलावा सान्या ने बधाई हो, लूडो, शकुंतला देवी, कटहल, जवान जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Mrs. Movie: औरतों के रोजमर्रा जीवन की परत उधेड़ती कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच मूवी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।