Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Worldwide Collection: दुनियाभर में 'छावा' का राज, सुपर-डुपर हिट फिल्मों को पछाड़कर बढ़ा आगे

    Chhaava Worldwide Collection विक्की कौशल रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा ने तो बॉक्स ऑफिस पर हल्ला मचाकर रखा है। भारत ही नहीं विदेशों में भी सिर्फ छावा का ही राज है। दो हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिंहासन हिलाकर रख दिया है। जानिए छावा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 01 Mar 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बने हैं। 2023 में जवान ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ा और खुद हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई, फिर 2024 में पुष्पा 2 ने आकर शाह रुख खान स्टारर फिल्म को पछाड़ दिया और खुद उसकी गद्दी पर बैठ गई। अब लगता है कि पुष्पा 2 का रिकॉर्ड छावा न तोड़ दे। दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले हफ्ते में सेंचुरी मारने वाली छावा ने दो हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दिया और अब दुनियाभर में भी यह जमकर शासन कर रही है। 

    छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    लक्ष्मण उतेकर स्टारर छावा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड सिर्फ 50 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब यह 500 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया जैसे देशों में रिलीज हुई छावा ने 14 दिन के अंदर विदेशों में करीब 78 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने वर्ल्डवाइड दो हफ्ते में 563 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    बात करें 15वें दिन की तो छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे शुक्रवार को करीब 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड यह कारोबार 5 करोड़ के आसपास हो सकता है। इस लिहाज से अनुमान है कि छावा 15वें दिन तक वर्ल्डवाइड 575 से 580 करोड़ रुपये के बीच का कारोबार कर सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 14: क्या करके मानेगा छावा! गुरुवार को पैसों से नहाकर मालामाल हुई फिल्म

    किन फिल्मों को पछाड़ चुकी है छावा?

    छावा के 15वें दिन का वर्ल्डवाइड का सही आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है, ऐसे में दो हफ्तों के डाटा (563 करोड़) के हिसाब से देखें तो छावा ने वर्ल्डवाइड कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जिसमें...

    • धूम 3- 556.74 करोड़
    • वॉर- 475.62 करोड़
    • डंकी- 470.6 करोड़
    • टाइगर 3- 466.63 करोड़ 

    अगर 15वें दिन का कलेक्शन 570 करोड़ के पार होता है तो यह फिल्म टाइगर जिंदा है (564.2 करोड़) और पद्मावत (571.98 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office: 400 करोड़ कमाते ही छावा ने इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड किए चकनाचूर, अब निशाने पर ये ब्लॉकबस्टर