Salaar Worldwide Collection: सालार ने बॉक्स ऑफिस पर मारी जोरदार दहाड़, छह दिनों में ही इतना बड़ा आंकड़ा पार
Salaar Worldwide Box Office Day 6 Collection प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मूवी सालार बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार से भाग रही है। इस मूवी ने इंडिया के अलावा दुनियाभर में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। तीन दिन में 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली सालार ने छह दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड ये बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Worldwide Box Office Collection Day 6: प्रभास का करियर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार' के साथ एक बार फिर से ट्रैक पर लौट आया है। राधेश्याम और आदिपुरुष की असफलता के बाद 'सालार- द पार्ट 1 सीजफायर' प्रभास के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
शाह रुख खान की 'डंकी' के महज एक दिन बाद दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'सालार' घरेलू बॉक्स से ज्यादा गदर वर्ल्डवाइड मचा रही है। छह दिन में ही इस फिल्म ने टाइगर 3 से लेकर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'सालार'
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार' को लेकर दीवानगी सिर्फ इंडियन फैंस में ही नहीं है, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रही है। चंद दिनों के अंदर ही एडवांस बुकिंग में सालार ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। 22 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद प्रभास की फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
रिलीज के तीन दिन के अंदर ही सालार ने वर्ल्डवाइड कम से कम 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब हाल ही में सालार के ट्विटर पेज पर फिल्म की दुनियाभर में कितनी कमाई हुई है उसका लेटेस्ट आंकड़ा शेयर किया गया है। इस फिल्म ने छह दिनों के अंदर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सालार ने ओवरसीज मार्केट में कर ली है इतनी कमाई
सालार ने महज तीन दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई पार कर ली है। आपको बता दें कि नॉर्थ अमेरिका में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मूवी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। ओवरसीज मार्केट में सालार ने टोटल 100 करोड़ का बिजनेस किया है।
प्रभास की फिल्म सालार जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इस मूवी ने पहले दिन पर ही 170 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।