Saiyaara Box Office Day 22: बॉक्स ऑफिस की असली 'सुल्तान' निकली 'सैयारा', शुक्रवार को हुई बल्ले-बल्ले
सैयारा लगातार बॉक्स ऑफिस को डोमिनेट कर रही है। सुल्तान सहित कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। 21 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सैयारा की शुक्रवार को निकल पड़ी है। मूवी ने काफी अच्छा बिजनेस किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृष और वाणी की रोमांटिक कहानी पर्दे पर कई बार देखने के बाद भी दर्शकों का मन नहीं भर रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। मूवी की रिलीज को 8 दिन बाद एक महीना पूरा हो जाएगा, लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल करने के बाद अब 'सैयारा' ने जिस तरह से चौथे हफ्ते की शुरुआत की है यह फिल्म आगामी फिल्मों 'वॉर-2' और 'कुली' के रास्ते में कांटे बिछा सकती है। शुक्रवार के साथ चौथे हफ्ते की शुरुआत कैसी हुई है, नीचे देखें आंकड़े:
चौथे हफ्ते में 'सैयारा' ने पहले ही किया धमाल
बॉक्स ऑफिस पर यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' का सफर तीन हफ्ते बहुत ही शानदार रहा है। एक डेब्यू स्टार की फिल्म ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को महज 21 दिनों के अंदर ही धूल चटा दी। हालांकि, इतने में भी सैयारा शांत नहीं हुई। 20 दिन में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सैयारा की शुक्रवार को भी कलेक्शन के मामले में बल्ले-बल्ले हो गई है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 21: तरस खाने के मूड में नहीं सैयारा, गुरुवार के कलेक्शन के साथ इन 6 फिल्मों का शिकार
Photo Credit- Instagram
फिल्म के अर्ली आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को सिंगल डे में टोटल 1.39 करोड़ तक का कलेक्शन किया है, जिसमें सुबह तक फाइनल आंकड़ों के साथ थोड़ा बदलाव आ सकता है।
इतने करोड़ का बिजनेस करके भी नहीं छोड़ा सिंहासन
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में जहां 172.75 करोड़ तक की कमाई कर ली है। दूसरे हफ्ते में फिल्म के खाते में टोटल 107.75 करोड़ तक आए थे। तीसरा हफ्ता पूरा होते-होते मूवी ने टोटल 28.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और तीनों हफ्तों का कलेक्शन मिलाकर इंडिया में फिल्म की कुल कमाई 315 करोड़ पहुंच गई थी।
Photo Credit- Instagram
अब शुक्रवार के साथ फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ गया है और मूवी का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 317 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है, जैसे ही 'सैयारा' 320 करोड़ कमा लेगी ये 'सुल्तान' के बाद सलमान खान की एक और फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।