Saiyaara Collection Day 21: तरस खाने के मूड में नहीं सैयारा, गुरुवार के कलेक्शन के साथ इन 6 फिल्मों का शिकार
Saiyaara Box Office Collection Day 21 अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान धूम 3 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब रोमांटिक मूवी ने निशाने पर अब छह और बड़ी फिल्में आ चुकी हैं। गुरुवार को भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा को थिएटर में रिलीज हुए 1 महीना पूरा होने वाला है, लेकिन मूवी की रफ्तार बिल्कुल भी कम नहीं हो रही है। रेड 2 से लेकर केसरी चैप्टर 2 और ब्रह्मास्त्र पार्ट 1, सिंबा और कृष 3 जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ने के बाद देखते ही देखते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सोमवार को इस फिल्म ने शानदार कमाई के साथ सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ा था। अब महज 3 दिन के अंदर गुरुवार के बिजनेस के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के निशाने पर अब तकरीबन 6 सुपरस्टार्स की फिल्में हैं, जिनका रिकॉर्ड ये फिल्म जल्द ही तोड़ने वाली है। सुल्तान के बाद अब किसका शिकार करेगी सैयारा और गुरुवार को सिंगल डे में फिल्म के हाथ आए कितने करोड़ रुपए, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल:
गुरुवार को भी सैयारा ने नहीं छोड़ा सिंहासन
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। ये फिल्म अपने आगे न तो धड़क 2 को और न ही सन ऑफ सरदार 2 को टिकने दे रही है। बुधवार को 20वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.15 करोड़ के आसपास हुआ था, तो वहीं रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देखने के लिए थिएटर में गुरुवार को भी भारी भीड़ जमा हुई।
Photo Credit- Instagram
यशराज की टीम के मुताबिक, गुरुवार को सैयारा के खाते में टोटल 2 करोड़ रुपए के आसपास आए हैं, जोकि 21वें दिन के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन कमाई है। तीसरे वीक में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 29 करोड़ रुपए कमाए हैं। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 315. करोड़ पहुंच चुकी है।
वर्ल्डवाइड | 512 करोड़ |
इंडिया नेट | 315 करोड़ |
इंडिया ग्रॉस | 379.16 करोड़ |
ओवरसीज | 141.25 करोड़ |
गुरुवार (21- डे) | 2 करोड़ |
सुल्तान के बाद सैयारा करेगी इन 6 फिल्मों का शिकार
सैयारा के इंडिया में 315 करोड़ कमाने के साथ ही कई सुपरस्टार्स की फिल्मों पर खतरा मंडराने लगा है। सुल्तान के बाद अब ये फिल्म जिसका रिकॉर्ड तोड़ेगी, वह सलमान खान की बजरंगी भाईजान है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ का है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा मूवी के निशाने पर आमिर खान की पीके (340.8 करोड़), रणबीर कपूर की 'संजू' (342.53), सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' (339.16), ऋतिक रोशन की वॉर (318.01) और आमिर खान की दंगल (387.38) है, जिसका इंडिया में नेट लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड 'सैयारा' जल्द ही तोड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।