Saiyaara Collection Day 20: खत्म नहीं हुआ सैयारा का दबदबा! 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हुई शानदार कमाई
मोहित सूरी की निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा (Saiyaara box office collection) का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। 20वें दिन तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा का क्रेज लोगों के बीच समय के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। लव स्टोरी फिल्में देखने के शौकीन अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। कमाई के मोर्चे पर भी फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
सिनेमा लवर्स के सिर चढ़कर सैयारा की दीवानगी बोल रही है। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट दिखा रहा है। नई फिल्मों के लिए भी यह चुनौती बनी हुई है। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन यह मूवी सैयारा का सामना करने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है। 20 दिन के बाद भी फिल्म की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में सैयारा अपनी जगह बना चुकी है। हर कोई इस अनौखी लव स्टोरी को पसंद कर रहा है। फिल्म के सॉन्ग को भी खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सैयारा के टाइटल ट्रैक पर खूब रील्स बना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Collection Day 5: हाय तौबा! सैयारा के आगे झुक गए 'सरदार जी', मंगलवार रहा बहुत ही अशुभ
सैयारा ने पहले सप्ताह भारत में 172.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद वीक 2 में मूवी ने 107.75 करोड़ की कमाई की। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी मूवी की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को खबर लिखे जाने तक मूवी ने 1.13 करोड़ की कमाई कर ली है। संभावना है कि इसके आंकड़े में सुबह तक बढ़ोतरी हो सकती है।
फिल्म ने कुल किया इतने करोड़ का कलेक्शन
20 दिनों के अंदर सैयारा फिल्म ने 305.73 करोड़ की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा केवल भारत का है। विदेशों में भी इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म की दीवनगी देखने को मिल रही है। इन दिनों यह मूवी हालिया रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म है और दोनों को ही पहली मूवी से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिल गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों ही आगामी दिनों में बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते हैं। फिलहाल अहान और अनीत सैयार की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।