Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Worldwide Collection: छावा के रास्ते में कांटे बिछाने को तैयार सैयारा, दुनियाभर में कमाई से मचाई तबाही

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:47 PM (IST)

    Saiyaara Worldwide Collection Day 16 मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का जादू विदेशी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 19 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके अब छावा के रास्ते का रोड़ा बनने की तैयारी कर चुकी है। मंगलवार को मूवी ने टोटल कितने करोड़ की कमाई की है नीचे देखें आंकड़े

    Hero Image
    सैयारा के निशाने पर बॉक्स ऑफिस पर आई छावा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिर्फ भारतीय दर्शक ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग रोमांस में पूरी तरह से डूब चुके हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सैयारा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर से ज्यादा तेज वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। 18 जुलाई 2025 को यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया था। अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया समेत इस फिल्म की स्क्रीनिंग कई देशों में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी फिल्म को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, उससे पहले ही मूवी ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस आंकड़े को पार करते ही सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर छावा के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। मूवी ने मंगलवार तक कितनी कमाई की, नीचे देखिए आंकड़े: 

    19 दिनों में सैयारा ने कमा लिए इतने करोड़

    बॉलीवुड का रोमांस सिर्फ विदेशी एक्टर्स को ही नहीं, बल्कि बाहर की ऑडियंस को भी कितना रास आता है, इसका प्रमाण आपको 'सैयारा' की सफलता ने दे दिया है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 28 करोड़ और ओवरसीज मार्केट में 2 करोड़ कमाए थे, लेकिन पासा यूं पलटेगा और मूवी 19 दिन में ही धमाका करके साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' को चैलेंज' कर देगी, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। 

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान पांडे-अनीत पड्डा की रोमांटिक मूवी ने महज 19 दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 502 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यानी कि विदेशों में मंगलवार को सिंगल डे पर फिल्म ने टोटल 4 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worlwide Collection Day 18: सैयारा ने बजाई 498 करोड़ फिल्म की बैंड, साउथ की बड़ी फिल्म का छीना सिंहासन

    वर्ल्डवाइड सैयारा  502.74 करोड़ रुपए
    वर्ल्डवाइड छावा  750 करोड़ रुपए 
    ओवरसीज सैयारा  129.63 करोड़ रुपए 
    सैयारा मंगलवार 4 करोड़ रुपए

    छावा का रिकॉर्ड तोड़ने से अब कितनी दूर है 'सैयारा'? 

    सैयारा ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों में पहले ही विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' को कमाई में पीछे छोड़ चुकी है। ओवरसीज मार्केट में छावा का जहां लाइफटाइम कलेक्शन 92 करोड़ था, तो वहीं अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म ने टोटल 129.63 करोड़ की कमाई कर ली है। 

    Photo Credit- Instagram

    इसके बाद अब मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' छावा का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के भी बेहद करीब पहुंच चुकी है। सैयारा को छावा का दुनियाभर में लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बस अब 248 करोड़ रुपए और कमाने हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection: सैयारा ने 'सुल्तान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा, पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा