Saiyaara Worlwide Collection Day 18: सैयारा ने बजाई 498 करोड़ फिल्म की बैंड, साउथ की बड़ी फिल्म का छीना सिंहासन
सन ऑफ सरदार 2 के आने से भी बॉक्स ऑफिस पर सैयारा के कदम नहीं डगमगाए हैं। सुल्तान का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस मूवी ने अब साउथ की सबसे बड़ी फिल्म की भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बैंड बजा दी है। अब सैयारा के कदमों तले कौन सी साउथ फिल्म रौंदी गई यहां पर पढ़ें पूरी खबर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक केसरी चैप्टर 2 लेकर ऋतिक रोशन की वॉर (War)और अजय देवगन की रेड 2 तक कई बड़ी फिल्मों को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है।
बीते दिनों सैयारा ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को इंडियन लाइफटाइम कमाई के मामले में पीछे छोड़ा था। हिंदी फिल्मों को रौंदकर आगे बढ़ने वाली सैयारा के निशाने पर अब साउथ फिल्में भी आ चुकी हैं। इस फिल्म ने साल 2022 में रिलीज हुई साउथ की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कितनी कमाई की चलिए देखते हैं।
इस साउथ फिल्म को रौंदकर आगे बढ़ी सैयारा
सैयारा की शुरुआत ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भले ही 28 करोड़ से हुई थी, लेकिन महज 18 दिनों के अंदर ही ये फिल्म दुनियाभर में राजा बनकर राज कर रही है। मूवी ने एक हफ्ते पूरे होने से पहले ही 200 करोड़ कमा लिए थे। महज 16 दिनों के अंदर फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 478.16 करोड़ का बिजनेस कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection: सैयारा ने 'सुल्तान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा, पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18वें दिन के कलेक्शन के साथ ही सैयारा ने दुनियाभर में 499 करोड़ तक का कलेक्शन करते हुए साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक पोन्नियिन सेल्वन-1 को पीछे छोड़ दिया है। ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ने साल 2022 में टोटल 498 करोड़ का कलेक्शन किया था और सैयारा ने उससे एक करोड़ ज्यादा कमा लिए हैं।
छावा को कमाई में पीछे छोड़ने से कितनी दूर है सैयारा
सैयारा जिस रफ्तार से भाग रही है, ये ओवरसीज कमाई के मामले में तो छावा को पीछे छोड़ ही चुकी है, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सैयारा को अभी भी 250 करोड़ के आसपास की कमाई करनी है।
Photo Credit- Instagram
अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म का ओवरसीज मार्केट में कलेक्शन अभी तक 129.29 करोड़ तक हुआ है, जबकि छावा की विदेशों में सिर्फ लाइफटाइम कमाई 92 करोड़ तक की हुई थी। पीएस-1 के बाद अब सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर अगला निशाना कौन है, ये भी जल्द ही पता लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।