Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saiyaara Collection Day 17: संडे टेस्ट में चमकी सैयारा फिल्म, 17वें दिन की कमाई देख नई फिल्मों को लगेगा झटका!

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:00 PM (IST)

    Saiyaara Box Office Collection Day 17 अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 17वें दिन भी फिल्म का शानदार ...और पढ़ें

    सैयारा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच इन दिनों म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा की चर्चा चल रही है। मोहित सूरी की निर्देशित मूवी इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू फिल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बन ली है। नई जनरेशन के युवाओं को यह लव स्टोरी खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इसके गाने और डायलॉग की खूब चर्चा चल रही है। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि एक बार फिर रोमांटिक फिल्मों का दौर लौटने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा फिल्म की दीवानगी 17 दिनों बाद भी कम होती नजर नहीं आ रही है। हालिया रिलीज सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 भी अहान पांडे की मूवी को पछाड़ने में असफल साबित होती नजर आ रही है। संडे टेस्ट में फिल्म ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। आइए जानते हैं कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हो गया है।

    सैयारा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म की कहानी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। हर कोई इसी बात की चर्चा कर रहा है कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म में दिलों को छूने वाली कहानी दिखाई गई है। इसके टाइटल सॉन्ग पर तो लोग रील्स भी जमकर बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा का नहीं कोई जवाब! 16 ही दिन में इन सुपरहिट फिल्मों का कर दिया सफाया

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर जाता नजर आता है। आमतौर पर वीकडे में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जाती है, लेकिन सैयारा पर इस तरह के नियम लागू नहीं होते हैं। 17वें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 6.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इसकी कमाई में सुबह तक बढ़ोतरी हो सकती है।

    300 करोड़ से एक कदम दूर है फिल्म

    मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ने पहले सप्ताह में 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद वीक 2 में फिल्म की कमाई 107.75 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं, तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 17 दिनों के अंदर मूवी ने नेट कलेक्शन 297.78 करोड़ का कर लिया है। ऐसे में कहना लाजमी होगा कि फिल्म सोमवार को ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: संडे को 'धड़क 2' की तेज रफ्तार! बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़