Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा का नहीं कोई जवाब! 16 ही दिन में इन सुपरहिट फिल्मों का कर दिया सफाया
Saiyaara Worldwide Collection मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने तो धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने मात्र दो हफ्ते में ही ऐसा जादू कर दिया है कि कई सुपरहिट मूवीज भी इसके आगे फेल हो गई हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दुनियाभर में सैयारा ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के आगे रोमांटिक फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ऐसे में जब सैयारा आ रही थी, तब लोगों में ऐसी अशंका थी कि शायद मूवी खास कमाई न कर पाए। मगर हुआ इसके उल्टा। फिल्म को 5 गुना फायदा मिला और कमाई का ये सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आशिकी 2, आवारापन और हमारी अधूरी कहानी जैसी रोमांटिक फिल्में बना चुके मोहित सूरी की पिछली फिल्में मलंग और एक विलेन रिटर्न्स भले ही खास न चली हों , लेकिन सैयारा ने जादू कर दिया। एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ मोहित ने दर्शकों को ऐसा मोहित किया कि वे सिनेमाघरों में खिंचे चले आए।
सैयारा की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैयारा के मेकर्स इस वक्त नोटों में खेल रहे हैं। कथित तौर पर 50 से 60 करोड़ रुपये के करीब बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ भारत में 300 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लिया है, जबकि विदेशी बाजारों में भी कमाई तगड़ी हो रही है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सैयारा ने दुनियाभर में मात्र 16 दिन में ही 478.16 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा का बाल भी बांका नहीं कर पाया सन ऑफ सरदार 2, विदेशी बाजार में दिखाया अपना दम
सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की कमाई 297.25 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, ग्रॉस बिजनेस 360.08 करोड़ रुपये है। वहीं, बात करें विदेशी बाजार की तो मूवी ने ओवरसीज में 118.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो किसी भी हिंदी और रोमांटिक मूवी के लिए बहुत बड़ी बात है। कुल मिलाकर मूवी का कलेक्शन 478 करोड़ के करीब है जो उम्मीद है कि रविवार तक 500 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
सैयारा अभी ऑल टाइम टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार नहीं हो पाई है। मगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हिसाब से इस फिल्म ने ऋतिक रोशन की वॉर (475.62 करोड़) और शाह रुख खान की डंकी (470.6 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। संडे को कमाई में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।