Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office Day 19: कोई तो रोक लो! सैयारा की सुनामी में बह गई पद्मावत, मंगलवार को खेला बड़ा खेल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    रोमांस का असर GEN-Z पर भी कितना गहरा है इसका अंदाजा आपको सैयारा की बॉक्स ऑफिस कमाई से लग गया होगा। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तीसरे हफ्ते भी दमदार कमाई भी जारी है। सलमान खान की सुल्तान के बाद अब सैयारा ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पद्मावत को लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    सैयारा ने 19वें दिन तोड़ डाला पद्मावत का रिकॉर्ड/ फोटो-Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा की रफ्तार को रोकना अब किसी भी फिल्म के बस की बात नहीं लग रही है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की ये रोमांटिक फिल्म एक के बाद एक फिल्म का रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर तोड़ती ही चली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा के बाद इस साल की दूसरी सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म ने बीते वीकेंड पर ही सलमान खान अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था। अब इस मूवी के बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत' को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 19 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कौन से नए झंडे गाड़े हैं, चलिए देखते हैं आंकड़े:

    मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार गई 'सैयारा'

    सैयारा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई दो हफ्ते में काफी ताबड़तोड़ रही है। इंडिया में 21 करोड़ से शुरुआत करने वाली मोहित सूरी की फिल्म ने पहले हफ्ते में जहां 172.75 करोड़ की धांसू कमाई की, तो वहीं दूसरे हफ्ते में भी मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने सुलतान का रिकॉर्ड तोड़कर टोटल 301 करोड़ तक की कमाई की थी। अब पांचवें दिन यानी कि मंगलवार का दिन भी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के लिए काफी सफल रहा।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara के लिए पहली पसंद थे सिद्धार्थ-कियारा, अहान-अनीत को कैसे मिली ये फिल्म?

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.35 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म ने 19वें दिन भी कमाल कर दिखाया है। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के रहते हुए 'सैयारा' ने मंगलवार को सिंगल डे में 2.18 करोड़ तक की कमाई की है। चूंकि, ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, ऐसे में इनमें सुबह तक बढ़ोतरी हो सकती है।

    वर्ल्डवाइड  500 करोड़
    इंडिया नेट  304.28 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  362.5 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  129.29 करोड़ 
    मंगलवार (थर्ड वीक) 2.18 करोड़

    पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ कितनी आगे निकली सैयारा?

    रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का लाइफटाइम कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ का नेट था। इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए सैयारा ने 19 दिनों में टोटल 304.06 करोड़ तक की कमाई कर ली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा का डेब्यू सिर्फ सफल ही नहीं हुआ है, बल्कि ये पहली बार है, जब किसी डेब्यू स्टार की फिल्म ने इतने करोड़ कमाकर इंडियन सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है।

    saiyaara vs padmaavat

    Photo Credit- Instagram

    इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड कमाई में भी सैयारा एक के बाद एक बाजी मार रही है। इस फिल्म ने 18 दिनों के अंदर दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ओवरसीज यानी कि सिर्फ विदेशों में 129.29 करोड़ तक की कमाई की है।

    यह भी पढ़ें- ये है 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली भारतीय फिल्म, विदेश में भी गाड़े झंडे