Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Collection: दुनियाभर में 'पुष्पा' का आतंक, वाइल्ड फायर बनकर हिला दिया इन सितारों का सिंहासन

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:59 AM (IST)

    एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है। भारत में तो फिल्म इतिहास रच ही रही है विदेशों में भी खूब नोट छाप रही है। इस फिल्म ने कई सुपरहिट फिल्मों को धूल चटा दी है। पांच दिन के अंदर इस फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है कि आपके भी होश उड़ जाएंगे।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया राज। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से एक्शन फिल्मों की इतनी बाढ़ आई कि दर्शकों का मन सा भर गया। इसी वजह से 2024 में एक्शन से ज्यादा कॉमेडी और हॉरर फिल्मों का राज रहा। हालांकि, पुष्पाराज ने आकर साबित कर दिया है कि तीन साल बाद भी उसका चार्म खत्म नहीं हुआ है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) आया और लाल चंदन का कारोबारी पुष्पा एक बार फिर लाखों दिलों का राजा बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 तीन साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी साल अगस्त के महीने में फिल्म के आने की उम्मीद थी, लेकिन किसी कारण से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। हाल ही में, फिल्म को 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और थिएटर्स के बाहर मूवी देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। नॉन-वीकेंड सोमवार को भी यह क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ।

    पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    पुष्पा 2 जब से रिलीज हुई है, तभी से बेतहाशा नोट छाप रही है। इसने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 800 करोड़ के पार कारोबार कर लिया था। अब सोमवार को भी धुआंधार कमाई की है। सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने पांच दिन में वर्ल्डवाइड 880 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, यह अनुमानित कलेक्शन है। अभी तक मेकर्स ने असली आंकड़े शेयर नहीं किए हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    भारत में सोमवार का हाल

    सोमवार की परीक्षा में अच्छी-अच्छी फिल्मों का दम निकल जाता है, लेकिन पुष्पा 2 पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुष्पा 2 ने सोमवार को इतना कारोबार कर लिया, जितना कई सुपरहिट फिल्मों की ओपनिंग होती है। सैकनिल्क के मुताबिक, सोमवार को रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म का बिजनेस 64 करोड़ के आसपास रहा। हैरानगी की बात यह है कि पांचवें दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा (46 करोड़) में की है।

    • पहला दिन- 175 करोड़ रुपये
    • दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
    • तीसरा दिन- 119 करोड़ रुपये
    • चौथा दिन- 141 करोड़ रुपये
    • पांचवां दिन- 64.1 करोड़ रुपये

    टोटल कलेक्शन- 593.1 करोड़

    इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

    पुष्पा 2 ने मात्र पांच दिन के अंदर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। 2024 की ब्लॉकबस्टर मूवी स्त्री 2 (IMDb के मुताबिक 851.1 करोड़), पीके (750 करोड़) और गदर 2 (692.5 करोड़) को पछाड़ दिया है। 

    बात करें पुष्पा 2 की कास्ट की तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में फहाद फासिल हैं, जो अपनी खलनायिकी से दिल जीत रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: नहीं रुकेगा पुष्पाराज, सिर्फ तीन दिन के अंदर बटोर लिए इतने पैसे, जानकर लगेगा शॉक