Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में फुल मार्क्स से पास हुआ 'पुष्पाराज', 5वें दिन भी धुआंधार रही कमाई

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 08:41 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म की तारीफ बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के स्टार्स कर रहे हैं। दर्शकों का प्यार भी फिल्म को खूब मिल रहा है। ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। रविवार के बाद मंडे टेस्ट में भी पुष्पाराज फुल मार्क्स से पास हुआ है। आइए जानते हैं कि 5वें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा कितना रहा।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर पुष्पाराज बन अल्लू अर्जुन ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जो आमिर खान और शाहरुख खान जैसी स्टार्स की फिल्मों से भी ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 दुनियाभर में कमाल दिखा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके बेहतर प्रदर्शन का अनुमान लग गया था। संडे टेस्ट में अच्छे अंकों से पास होने के बाद फिल्म का मंडे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिजल्ट भी सामने आ चुका है।

    सोमवार को भी चला पुष्पा 2 का जादू

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पुष्पा 2 फिल्म ने 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिला। हालांकि, वीक डे पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खबर लिखे जाने तक सोमवार को पुष्पा 2 (Pushpa 2 Day 5 Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर 45.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पहले सोमवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल फिल्म की कमाई के आंकड़े में उछाल भी देखने को मिल सकता है।  

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाएगा ‘पुष्पाराज’, इतने करोड़ में बिके हैं राइट्स

    हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 का शानदार प्रदर्शन

    पुष्पा 2 को हिंदी सिनेमा लवर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। कमाई के मामले में फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रविवार को फिल्म ने हिंदी भाषा में 85 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, ओपनिंग डे से ही हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की फिल्म का कलेक्शन तारीफ के लायक रहा है। 

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 फिल्म की स्टारकास्ट

    सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने भी कमाई के मामले में अच्छा किया था और दूसरा पार्ट भी उसी राह पर चल रहा है। फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अल्लू अर्जुन के एक्शन अवतार को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 4: संडे को रप्पा-रप्पा बढ़ी 'पुष्पा 2' की कमाई, चौथे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस