Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाएगा ‘पुष्पाराज’, इतने करोड़ में बिके हैं राइट्स

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 05:10 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है। कमाई के मामले में फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि सुकुमार की फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (Pushpa 2 OTT Release) पर रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    पुष्पा 2 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज (Photo Credit- Jagran, Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल की चर्चा दुनियाभर में चल रही है। बड़े पर्दे पर पुष्पाराज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म कमाई के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कमाई के मामले में मूवी ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के बारे में लोग गूगल पर यह सवाल सबसे ज्यादा पूछ रहे हैं कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइम वीडियो पर मौजूद है फिल्म का पहला पार्ट

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 1 अमेजन प्राइम पर सभी भाषाओं में मौजूद है। ऐसे में लोगों को लग रहा था कि इसका दूसरा पार्ट भी यही रिलीज किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि मेकर्स इसका दूसरा पार्ट प्राइम वीडियो पर जारी नहीं करने वाले हैं।

    नेटफ्लिक्स पर आएगी पुष्पा 2

    सिनेमाघरों में छाई हुई फिल्म पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज (Pushpa 2 OTT Release) का अपडेट पहले ही सामने आ गया था। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर जारी कर जानकारी दी थी कि पुष्पा 2: द रूल को जल्द ही उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स पर फिल्म के प्रीमियर की डेट का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में आपको फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह से आठ सप्ताह बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश

    इतने करोड़ में बिके हैं फिल्म के ओटीटी राइट्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ में दिए गए हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुष्पा: द राइज पार्ट-1 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा या नहीं।

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सुकुमार की फिल्म ने चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 164.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की। वहीं, चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 529 करोड़ हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर पर हुआ था हादसा, गई थी महिला की जान, अब पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार