Move to Jagran APP

Oppenheimer Collection Day 5: 'ओपेनहाइमर' पर पड़ रहा विवाद का असर! घट कर इतनी हो गई फिल्म की कमाई

Oppenheimer Collection Day 5 फिल्म ओपेनहाइमर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का एक सीन पूरी कहानी से ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। फिल्म को देखने वाले इसी एक सीन की सबसे ज्यादा बात कर रहे हैं। शायद इस विवाद का ही असर है कि ओपेनहाइमर शानदार ओपनिंग लेने के बाद अब सिंगल डिजिट्स में कमाई कर रही है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniPublished: Wed, 26 Jul 2023 08:31 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jul 2023 08:31 AM (IST)
Still Image of Cillian Murphy from Oppenheimer

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' की धूम मची है। फिल्म को देखने वालों ने इसके सिनेमाटिक व्यू की तारीफ की है। 'ओपेनहाइमर' को रिलीज के पांच दिन पूरे हो चुके हैं।

loksabha election banner

मूवी को 'बार्बी' से कड़ी टक्कर मिलते दिख रही है, जो कि 'ओपेनहाइमर' के साथ 21 जुलाई को ही रिलीज हुई थी। इस बीच टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पसॉबिल 7' पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुई है। इन सबके बीच भी ओपेनहाइमर फिल्म ने दिलचस्प आंकड़ों की कमाई की है।

विवाद का कमाई पर असर

'ओपेनहाइमर' परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर आधारित फिल्म है। सिलियन मर्फी ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म इंटीमेट सीन के दौरान पढ़े गए भगवत गीता वाले सीन को लेकर विवादों से घिरी है। इस विवाद का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर आया है।

'ओपेनहाइमर' की कुल कमाई

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 'ओपेनहाइमर' फिल्म ने पांचवे दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन से अब तक की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 14.25 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 17.25 करोड़ और चौथे दिन 7 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 62 करोड़ पर आ रुका है। हालांकि, यह शुरुआती अनुमान है, इनमें फेरबदल संभव है।

दूसरी फिल्मों से मिल रही टक्कर

'ओपनहाइमर' को दूसरी फिल्म 'बार्बी' से टक्कर मिल रही है। दूसरी ओर टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई को रिलीज हुई है। यह मूवी शुरुआत से रफ्तार में कमाई कर रही है। फिल्म पहले दिन से दर्शकों का समां बांधे हुई है। टॉम क्रूज के हाई लेवल स्टंट्स फिल्म को और रोचक बना रहे हैं। यह भी एक वजह है कि 'ओपेनहाइमर' को टक्कर मिल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.