Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    L2 Empuraan Collection Day 10: शनिवार को 'एम्पुरान' ने मारी लंबी छलांग, सलमान खान की Sikandar को भी नहीं बख्शा

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:59 AM (IST)

    2019 में रिलीज हुई फिल्म लूसिफर मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। अब 6 साल बाद आई सीक्वल एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) लूसिफर ...और पढ़ें

    एल 2 एम्पुरान की कमाई में शनिवार को बढ़ोतरी। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन से भरपूर फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) को लेकर रिलीज के बाद से ही फिल्मी गलियारों में बज बना हुआ है। कभी फिल्म विवाद को लेकर चर्चा में आ रही है तो कभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैरान कर रहा है। सिर्फ 48 घंटे में 100 करोड़ कमाने वाली मलयालम फिल्म का जादू एक हफ्ते बाद भी खत्म नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर बॉलीवुड में सिकंदर को लेकर माहौल बनाया जा रहा था, दूसरी ओर साउथ सिनेमा में एल2 एम्पुरान का जलवा दिखाई दे रहा था। फिल्म 27 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरी और आते ही धमाल मचा दिया। 64 साल के मोहनलाल ने साबित कर दिया कि अभी भी उनका चार्म खत्म नहीं हुआ है। आलम यह है कि एक हफ्ते के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा नोट छाप रही है।

    शनिवार को कमाई में बढ़ी रफ्तार

    वीकडेज में एल2 एम्पुरान की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। पिछले आंकड़ों के मुताबिक मोहनलाल स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को 25 प्रतिशत कम कमाया था। मगर दूसरे शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी आई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमार निर्देशित एम्पुरान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते शनिवार यानी 10वें दिन 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

    यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 9: टक्कर देकर भी 'सिकंदर' से आगे नहीं निकल पाई 'एम्पुरान', शुक्रवार को हुई इतनी कमाई

    Lucifer 2

    Photo Credit - X

    एम्पुरान ने सिकंदर को दी टक्कर

    भले ही सिकंदर एम्पुरान के बाद रिलीज हुआ है, लेकिन कलेक्शन के मामले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। भले ही सलमान खान की फिल्म शुक्रवार को एम्पुरान से आगे निकल गई, लेकिन शनिवार को दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई है। सिकंदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।

    Photo Credit - X

    एम्पुरान डे वाइज कलेक्शन

    घरेलू बॉक्स ऑफिस
    पहला दिन 21 करोड़
    दूसरा दिन 11.1 करोड़
    तीसरा दिन 13.25 करोड़
    चौथा दिन 13.65 करोड़
    पांचवां दिन 11.15 करोड़
    छठा दिन 8.55 करोड़
    सांतवां दिन 5.65 करोड़
    आठवां दिन 3.9 करोड़
    नौवां दिन 2.9 करोड़
    दसवां दिन 3.50 करोड़

    यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Box Office Day 7 : सलमान खान के फैंस के लिए चिंता! Sikandar को कांटे की टक्कर दे रही मोहनलाल की फिल्म