Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे भी किसी की जरूरत....' Salman Khan ने बताया अपने दिल का हाल, क्यों अकेले पड़ गए भाईजान?

    सलमान खान (Salman Khan) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शुरुआती चर्चा के बावजूद फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना पाने में असफल रही। इस दौरान एक इंटरव्यू में एक्टर ने इंडस्ट्री में सपोर्ट की कमी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हर किसी को दूसरे के सपोर्ट की जरूरत होती है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान को नहीं मिल रहा सपोर्ट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान को बॉलीवुड में भाईजान के नाम से जाना जाता है। इसकी एक वजह ये भी है कि एक्टर दिल के बहुत अच्छे हैं और हर किसी की बढ़ चढ़कर मदद करते हैं। फिर चाहें वो साथी एक्टर की फिल्म का प्रमोशन करना हो या फिर सामाजिक कार्य के जरिए एक्टर हर किसी के लिए खड़े रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान को नहीं मिला साथ?

    वहीं बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में करें तो पास्ट में एक्टर का नाम कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया लेकिन तब भी भाईजान को कोई ऐसा नहीं मिला जो उनके दिल में जगह बना सके। हालांकि अब वायरल हो रही वीडियो से कुछ और ही हिंट मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें किसी चीज की कमी खल रही है।

    (फोटो: एक्स)

    यह भी पढ़ें: आलोचनाओं के बाद भी इतिहास रच गए Salman Khan, सिकंदर से ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने इकलौते एक्टर

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप

    दरअसल सलमान के एक इंटरव्यू की वायरल क्लिप ने बॉलीवुड में सपोर्ट करने वालों के बारे में चर्चा को फिर से हवा दे दी है। बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, होस्ट ने बताया कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री फिल्म सिकंदर को लेकर काफी हद तक चुप है। भले ही सलमान खान को अक्सर अपने दोस्तों की फिल्म को सपोर्ट करते देखा जाता हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Universe Fan Club (@salmanuniv)

    इस पर रिएक्ट करते हुए सलमान ने कहा, 'उनको ऐसा लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती मुझे। लेकिन सबको जरूरत पड़ती है।'

    सलमान खान ने की 'जाट' की तारीफ

    इसके बाद सलमान ने अपना फोकस अपकमिंग रिलीज पर फोकस किया। एक्टर ने दिखा दिया कि वजह कुछ भी हो वो अपने साथियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने सनी देओल की अपकमिंग मास-एक्शन फिल्म जाट की तारीफ की, जो 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है। साथ ही उन्होंने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत मलयालम ब्लॉकबस्टर एल2: एम्पुरान का भी जिक्र किया, जो सिकंदर से ठीक दो दिन पहले स्क्रीन पर आई थी। एल2: एम्पुरान पहले से ही रिकॉर्ड बना रही है।

    'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशक हैं।

    यह भी पढ़ें: Sikandar की कमाई पर ग्रहण लगाने आ रहे हैं Shah Rukh Khan, कल रिलीज होगी 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म