Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar की कमाई पर ग्रहण लगाने आ रहे हैं Shah Rukh Khan, कल रिलीज होगी 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:08 PM (IST)

    मौजूदा समय में सिनेमाघरों में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) चल रही है। जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करती हुई नजर आ रही है। इस बीच सिकंदर के कलेक्शन को ग्रहण लगाने के लिए शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की एक पुरानी फिल्म बड़े पर्दे पर लौट रही है जो कल यानी शुक्रवार से थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी।

    Hero Image
    सिनेमाघरों में लौट रही है किंग खान की ये मूवी फोटो (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इस मूवी को खास रिव्यू नहीं मिले है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर धमाकेदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। खराब एक्टिंग को लेकर सलमान की आलोचना भी खूब की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की मुसीबत और बढ़ने वाली है, क्योंकि शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाघरों दोबारा से लौट रही है, जो 1993 में काफी सफल रही थी। आइए जानते हैं कि किंग खान की वो कौन सी मूवी है। 

    री-रिलीज होगी शाह रुख की ये फिल्म

    मौजूदा समय में देखा जा रहा है कि ज्यादातर पुरानी फिल्मों को मेकर्स बड़े पर्दे पर दोबारा से उतार रहे हैं। इनमें वो कुछ सफल और असफल मूवीज शामिल रहते ही हैं, जो री-रिलीज में अच्छा मुनाफा कमाती हैं। इस कड़ी में अब नया नाम शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर का शामिल हो रहा है, जिसे 4 अप्रैल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Sikandar VS Pushpa1: सिकंदर ने कर दिया Allu Arjun की पुष्पा का सूपड़ा साफ, बुधवार को तोड़ा ये रिकॉर्ड

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, आपको डर का मजा सिर्फ और सिर्फ मल्टीप्लेक्स थिएटर्स पीवीआर, आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में ही मिलेगा। क्योंकि ये फिल्म नेशनल चेंस में दोबारा से लौट रही है। इस लिहाज से सलमान खान की सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर अब डर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। यशराज फिल्म्स की तरफ से डर की री-रिलीज का एलान ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किया गया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बीते समय में री-रिलीज के मामले में अभिनेता हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक थ्रिलर सनम तेरी कसम और सोहम शाह स्टारर हॉरर थ्रिलर तुम्बाड ने धमाकेदार कमाई कर के दिखाई है। मालूम हो कि डर से पहले शाह रुख खान की वीर-जारा और कल हो न हो जैसी फिल्मों को भी बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया गया था। 

    एंटी हीरो बनकर छा गए थे शाह रुख खान

    निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म डर हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवीज में शुमार है। इस फिल्म में शाह रुख खान ने एंटी हीरो की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। इसके अलावा डर में सनी देओल और जूही चावला जैसे फिल्मी सितारे भी अहम किरदार में मौजूद रहे। बता दें कि 1993 में आई बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में डर का नाम भी शामिल रहता है।

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4: लौट रही है 'फुलेरा की मंडली', पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ एलान