Shah Rukh Khan को चाय पिलाता था 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ये एक्टर, सालों बाद किया खुलासा
हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार्स में शाह रुख खान (Shah Rukh Kha) का नाम शामिल होता है। बॉलीवुड में उनको किंग के तौर पर जाना जाता है। इस बीच फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक एक्टर ने शाह रुख को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह उनको चाय पिलाता था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी सिनेमा जगत का वो नायाब सितारा हैं, जिन्होंने एक आउटसाइडर के तौर पर अपना मुकाम बनाया है। उनके स्टारडम के चर्चे आज पूरी दुनिया में किए जाते हैं। कई बार पुराने समय में किंग खान के साथ वक्त बिताते वाले या काम करने वाले शख्स भी सुर्खियां बटोरते हैं।
मौजूदा समय में भी बॉलीवुड के एक फेमस फिल्ममेकर और एक्टर ने शाह रुख को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एक समय हुआ करता था जब उन्हें चाय सर्व किया करते थे। आइए जानते हैं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) का वह अभिनेता कौन है।
शाह रुख खान को पिलाता था चाय
एक्टर शाह रुख खान का नाम आए दिन फिल्मी गलियारे में चर्चा का विषय बनता है। इस वक्त निर्देशक अनुराग कश्यप की कल्ट मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर में रमाधीर सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में शाह रुख को लेकर रोचक किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा है-
ये भी पढ़ें- 47.8 मिलियन फॉलोअर्स वाले Shah Rukh Khan सिर्फ 5 महिलाओं को करते हैं फॉलो, बेहद खास है सबसे रिश्ता
बात उस दौरान की है जब मैं निर्देशक शेखर कपूर के पास अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर रहा था। शेखर फिल्म बैंडिट क्वीन बनाने के बनाने के बाद नए प्रोजेक्ट बनाने रहे थे, जिसमें उनकी एक फिल्म शाह रुख खान के साथ थी, जोकि कभी रिलीज नहीं हो पाई। 1994 में बनने वाली उस फिल्म का नाम मौत से जो डरते नहीं था।
फोटो क्रेडिट- एएनआई
शूटिंग शुरू हो गई थी और मैं भी शेखर के साथ सेट पर काम संभालता था। जब हमने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी तो शाह रुख को फ्लैट पर बुलाया था और उस दौरान मैंने उनको चाई बनाकर पिलाई थी। मुझे आज भी याद है कि मैंने माइक्रोवेब में वो चाय बनाई थी। इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका थे। अफसोस यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
इस तरह से तिग्मांशु धूलिया ने शाह रुख खान और शेखर कपूर को लेकर एक अनसुना किस्सा साझा किया।
शाह रुख खान की अगली फिल्म
फिल्म डंकी के बाद शाह रुख खान बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम किंग है, जिसका आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है। इस फिल्म में किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।