Kuberaa Box Office Collection Day 2: 'सितारे जमीन पर' के आगे 'कुबेरा' की हुई चांदी, धनुष की फिल्म ने किया तगड़ा कलेक्शन
Kuberaa Day 2 Box Office Collection: 2025 की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म कुबेरा रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है। धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सितारे जमीन पर को भी कड़ी टक्कर दी है। जानिए कुबेरा का दूसरे दिन का कलेक्शन।

कुबेरा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम और थ्रिल से भरपूर फिल्म कुबेरा (Kuberaa) चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच गई है। जून 2021 में कुबेरा की अनाउंसमेंट हुई थी। तीन साल बाद इसकी शूटिंग हुई और अब यह दो दिन से थिएटर्स को हाउसफुल किए हुए है।
कुबेरा मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) के साथ बड़े पर्दे पर रिलीद हुई है। हालांकि, आमिर खान की मूवी के आगे धनुष का चार्म जरा सा भी फीका नहीं पड़ा है। पहले दिन सितारे जमीन पर को पछाड़ने के बाद कुबेरा ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको बताते हैं।
कुबेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
20 जून को कुबेरा और सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। पहले दिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच का क्लैश उनकी फिल्म की कमाई को खास प्रभावित नहीं कर पाया। कुबेरा ने पहले दिन आमिर की मूवी से ज्यादा 14 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन का कलेक्शन भी अच्छा है।
यह भी पढ़ें- Kuberaa Worldwide Collection: आमिर खान पर भारी पड़े धनुष, सितारे जमीन पर से डबल हुई कुबेरा की कमाई
View this post on Instagram
सैकनिल्क के मुताबिक, धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकारों से सजी कुबेरा ने दूसरे दिन 17.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन से 19 प्रतिशत ज्यादा है। लगता है कि इसे वीकेंड का फायदा मिला है।
सितारे जमीन पर को पछाड़ने से इतना दूर
कुबेरा ने भले ही दूसरे दिन कमाई में जम्प कर हैरान किया है, लेकिन यह सितारे जमीन पर के दूसरे दिन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई। आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 21.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
कुबेरा की कहानी
शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा की कहानी एक भिखारी (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी अचानक ही बदल जाती है। एक रोज उसे सीक्रेटली रोजगार मिलता है जो बाद में उसकी ही जान का दुश्मन बन जाता है। इस दौरान वह कैसे खुद को बचाने और सच बाहर लाने के लिए लड़ता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।