Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Day 2 Collection: Raid 2 को भी मसलकर आगे निकली सितारे जमीन पर, शनिवार को आया तगड़ा उछाल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:04 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई है। शुक्रवार को जहां ये फिल्म महज 10 करोड़ की कमा पाई थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन तकरीबन डबल के करीब पहुंचा है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ने दो दिन में ही कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किये हैं, चलिए देखते हैं फिल्म के शनिवार यानी कि दूसरे दिन के आंकड़े: 

    Hero Image

    सितारे जमीन पर डे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता के साथ ही ये साबित कर दिया है कि वह एक हार से हारकर बैठने वालों में से नहीं हैं। उनकी लास्ट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भले ही बायकॉट की वजह से उम्मीद के मुताबिक नहीं कमा पाई हो, लेकिन इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को तो नेगेटिव पब्लिसिटी का फायदा मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल एबल बच्चों की एक्टिंग और सितारे जमीन पर के यूनिक कॉन्सेप्ट ने फैंस का दिल किस कदर जीता है, इस बात का अंदाजा आपको मूवी के सेकंड दिन के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से ही लग जाएगा। इस मूवी ने न सिर्फ एक अच्छी कमाई का रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि पहले दिन अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को पछाड़ने वाली मूवी ने दूसरे ही दिन की इस साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महंगे बजट के बनी इस फिल्म ने अभी तक की कमाई से कितना बजट निकाल लिया है चलिए फटाफट से बिना देरी किए देख लेते हैं आंकड़े:

    शनिवार को सितारे जमीन पर बरसी कृपा

    शुक्रवार को 10.7 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का पहला वीकेंड धांसू होने वाला है और इसकी गारंटी हम आपको कलेक्शन देखने के बाद दे रहे हैं। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने डबल कलेक्शन किया है। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने शनिवार को टोटल 21 करोड़ तक की कमाई की है।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par से पहले Aamir Khan ने इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी भूचाल, फ्लॉप फिल्म की ओपनिंग भी थी 53 करोड़

    महज दो दिनों के अंदर ही जेनेलिया डीसूजा और आमिर खान स्टारर इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा 31.70 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस मूवी ने केसरी चैप्टर 2 के अलावा लवयापा, बैडएस रविकुमार, जाट, भूल चूक माफ सहित कई बड़ी फिल्मों को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। अब इस फिल्म ने रेड 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

    sitaare zameen par day 2 collection

     

    सितारे जमीन पर ने तोड़ा रेड 2 का रिकॉर्ड

    आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे ही कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म को धूल चटा दी है। ये फिल्म 3 करोड़ ज्यादा कमाकर रेड 2 से काफी आगे निकल चुकी है। ये तो फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

    sitaare zameen par box office day 2 collection

    इंडिया में तो फिल्म अच्छी कमाई कर ही रही है, लेकिन विदेशों में भी आमिर खान की सितारे जमीन पर का जादू चल ही चुका है। इस फिल्म ने सुबह तक जहां वर्ल्डवाइड 13 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था, तो वहीं रात खत्म होने से पहले ही कमाई का ये आंकड़ा बढ़कर 20 करोड़ तक पहुंच चुका है। मूवी ने एक दिन में ओवरसीज मार्केट में 7.15 करोड़ की कमाई की है। शनिवार को तो घरेलू और वर्ल्डवाइड फिल्म का सिक्का चल गया और कलेक्शन में तगड़ा उछाल आया। अब रविवार को 'सितारे जमीन पर' के आंकड़े कितना 'आसमान' छूते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: भारत में बवंडर मचाने वाली मूवी का विदेश में कैसा हाल? आ गया 1st डे का रिजल्ट