Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: भारत में बवंडर मचाने वाली मूवी का विदेश में कैसा हाल? आ गया 1st डे का रिजल्ट

    सितारे जमीन पर एक बार फिर से आमिर खान की सोई किस्मत को जगाने में सफल रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले ही दिन अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था। अब स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जो बहुत ही हैरान करने वाले हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image

    सितारे जमीन पर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड किया कितना कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान और जेनेलिया की जोड़ी ने आते ही सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत लिया था। स्पेशल एबल बच्चों के साथ बनाई गई इस फिल्म को समीक्षकों की तारीफ तो मिली ही, लेकिन ऑडियंस की आंखों में भी ये मूवी आंसू लेकर आ गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया में 11 करोड़ से शानदार शुरुआत करने वाली सितारे जमीन पर को वर्ल्डवाइड भी 20 जून को ही रिलीज किया गया था। विदेशों में ये फिल्म अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रिलीज की गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म के आंकड़े तो पहले ही हमारे सामने आ गए थे। अब मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ चुका है। मूवी ने पहले दिन दुनियाभर में कितने करोड़ से ओपनिंग की, चलिए देखते हैं। 

    वर्ल्डवाइड इतने करोड़ कमा पाई सितारे जमीन पर

    तीन साल बाद पर्दे पर लौटे आमिर खान (Aamir Khan) की सितारे जमीन पर की शुरुआत इंडिया में तो काफी अच्छी हुई है, लेकिन दुनियाभर में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिली। इसका अंदाजा आप मूवी के वर्ल्डवाइड पहले दिन के आंकड़ों से लगा सकते हैं, जो बेहद ही निराशाजनक है। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Day 1 Collection:बच्चों ने चमका डाली आमिर की सोई किस्मत, पहले दिन की कमाई से तोड़ा रिकॉर्ड

    सैकनलिक.कॉम ने इंडिया के बाद फिल्म के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े भी शेयर कर दिए हैं। इस फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन दुनियाभर में सिर्फ 13.8 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े इसलिए भी हैरान करने वाले हैं, क्योंकि आमिर खान की इंडिया की तरह ही विदेशों में एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। इसका एक उदारण दंगल है, जिसने विदेशों में 2000 करोड़ कमाए थे। 

    sitaare zameen par worldwide collection day 1

    इतने करोड़ का है सितारे जमीन पर का बजट

    आमिर खान की इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में पहले दिन टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन किया है, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सितारे जमीन पर के बजट की बात करें तो ये प्रोडक्शन वर्क से लेकर एक्टर्स की फीस तक पर, मूवी पर कुल खर्चा 90 करोड़ तक हुआ है। 

    sitaare zameen par worldwide collection

    शुक्रवार को दुनियाभर की कमाई के मामले में फिल्म का काफी सुस्त रहा है, लेकिन अभी फिल्म के पास पूरा शनिवार और रविवार बाकी है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड जिस तरह का रिस्पांस मिला है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मूवी के कलेक्शन में पहले वीकेंड पर बढ़ोतरी होने के पूरे चांसेस हैं। 

    क्या है सितारे जमीन पर की यूएसपी? 

    आमिर खान की सितारे जमीन पर की यूएसपी की बात करें तो मूवी में उन बच्चों को कास्ट किया गया है, जोकि स्पेशल एबल हैं। आमिर ने उन स्पेशल किड्स से ही फिल्म में एक्टिंग करवाई है। इस तरह की पहले हिंदी सिनेमा में कोई फिल्म नहीं बनी है, जैसा कांसेप्ट मिस्टर परफेक्शनिस्ट लेकर आए हैं। ये बात ही लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने के लिए काफी है। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: वाह आमिर वाह! दिल को छूने वाला सितारे जमीन पर का मजेदार ट्रेलर रिलीज