Sitaare Zameen Par Day 1 Collection:बच्चों ने चमका डाली आमिर की सोई किस्मत, पहले दिन की कमाई से तोड़ा रिकॉर्ड
तीन साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौटना आमिर खान के लिए फायदे का सौदा रहा। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने आते ही अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। मूवी ने पहले दिन शुक्रवार को कितने करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली, चलिए फटाफट देखते हैं आंकड़े:
सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1/ Photo- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की सोई किस्मत के सितारे अब जाग चुके हैं। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर लौटना सफल रहा। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 20 जून को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही, लेकिन इसी के साथ मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।
रिलीज से पहले जेनेलिया डीसूजा और आमिर खान (Aamir Khan) की ये फिल्म एडवांस बुकिंग कमाई में एक करोड़ भी मुश्किल से ही पहुंच पाई थी। हालांकि, अब रिलीज होते ही सितारे जमीन पर ने आते ही अक्षय कुमार की इस साल की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं सितारे जमीन पर के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पहले दिन के आंकड़े:
शुक्रवार को इतने करोड़ से हुई सितारे जमीन पर की ओपनिंग
लाल सिंह चड्ढा की फ्लॉप के बाद जिस तरह से सितारे जमीन पर का ट्रेलर आते ही इसे बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठी थी, उससे ये लग रहा था कि फिल्म का बंटाधार हो जाएगा। हालांकि , शुक्रवार को इसके अपोजिट पहले दिन कमाई के ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड से Aamir Khan का है पुराना नाता, Sitaare Zameen Par से पहले देख डाले उनकी ये रीमेक फिल्में
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, आमिर खान-जेनेलिया की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने शुक्रवार को 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 8:30 बजे तक यही आंकड़ा सिर्फ 8 करोड़ तक पहुंचा था। हर मिनट जिस तरह से सितारे जमीन पर की कमाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये मूवी जल्द ही अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन की रेड 2 के कलेक्शन को भी क्रॉस कर जाएगी। फिलहाल ये फिल्म की अर्ली कमाई है, सुबह तक इस कलेक्शन में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म का तोड़ा आमिर खान ने रिकॉर्ड
वैसे तो शुक्रवार की रिलीज के साथ ही आमिर खान की फिल्म ने एक नहीं, बल्कि 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, लेकिन मोटी कमाई करने वाली जिस फिल्म को 'सितारे जमीन पर' ने पीछे छोड़ा है, वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी चैप्टर 2' है, जिसने पहले दिन पर टोटल 7.75 करोड़ तक की कमाई की थी। सितारे जमीन पर ने इससे 4 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
सितारे जमीन पर की कहानी की बात करें तो ये स्पेशल एबल बच्चों की और बास्केटबॉल टीम का असिस्टेंट कोच गुलशन अरोड़ा की कहानी है, जो हमेशा अपने आगे दूसरों को कम आंकता हैं। फिल्म में उद्दंड और घमंडी गुलशन का किरदार निभाने वाले आमिर खान को नेशनल चैंपियनशिप के लिए स्पेशल एबल बच्चों की टीम बनानी होती है। इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।