5 Reason To Watch Sitaare Zameen Par: पॉकेट ढीली करने में हो रही है घबराहट, जानिए आमिर की मूवी देखने की 5 वजह
आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। तीन साल बाद अभिनेता स्क्रीन पर लौटे हैं। उनकी लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी जिसके कारण लोगों के दिमाग में कई सवाल हो सकते हैं। आपको वह 5 कारण बता देते हैं कि सितारे जमीन पर क्यों देखनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर थिएटर में जब कोई बड़े सुपरस्टार की फिल्म आती है, तो उसे फैंस थिएटर में ही देखना चाहते हैं। हालांकि, कभी-कभी उनकी 1-2 फिल्में ऐसी होती हैं कि उसे देखने के बाद ऑडियंस का भेजा फ्राई हो जाता है। आमिर खान की साल 2022 में आई लाल सिंह चड्ढा का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।
आम तौर पर आमिर खान की फिल्में अच्छी होती हैं, लेकिन लाल सिंह चड्ढा का प्रभाव अभी भी कम नहीं हुआ है। उस फिल्म के बाद कई लोगों के मन में ये हिचिकिचाहट जरूर है कि वह उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' देखने के लिए अपनी पॉकेट ढीली करें या फिर नहीं। तो चलिए हम आपकी ये कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं और बता देते हैं कि क्यों आपको इस फिल्म को थिएटर में ही देखना चाहिए और बिल्कुल भी पैसा खर्च करने से नहीं कतराना चाहिए।
फिल्म का कांसेप्ट
सबसे पहली वजह है इस मूवी की कहानी, जिसकी वजह से आपको ये थिएटर में ही देखनी चाहिए। सरल शब्दों में कैसे ऑडियंस तक एक खूबसूरत मैसेज पहुंचाना है, ये आमिर खान से बेहतर कोई नहीं समझता। उनकी ये फिल्म भी ऐसी ही है। जिसका कांसेप्ट बिल्कुल यूनिक है। वह एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा की लीग से हटकर एकदम अलग मूवी दर्शकों के लिए लेकर आए हैं।
Photo Credit- Instagram
स्पेशल एबल बच्चों की एक्टिंग
आमिर खान तो अपनी एक्टिंग में बारीकी लेकर आते ही हैं, लेकिन स्पेशल एबल बच्चों ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है। ये एक आम इंसान की फितरत होती है कि जब वह रास्ते पर चलते हुए किसी स्पेशल एबल चाइल्ड को देखता है, तो उनके हाव-भाव बदल जाते हैं। हालांकि, इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के माध्यम से बच्चों ने ये सिखा दिया है कि वह भी नॉर्मल चाइल्ड हैं और अगर उन्हें आम इंसान की तरह ही जीने का मौका मिले तो वह बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
आमिर खान की तीन साल बाद वापसी
आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद काफी समय तक गायब रहे। उनके लौटने का फैंस तीन साल से इंतजार कर रहे थे। उनकी 'सितारे जमीन पर' के साथ यकीनन ये वापसी काफी दमदार है, जिससे अभिनेता ने ये साबित कर दिया है कि एक फेलियर से वह हारने वाले नहीं हैं।
Photo Credit- Instagram
फिल्म के गाने
सितारे जमीन पर के गाने गुड फॉर नथिंग, सर आंखों पर मेरा, सितारे जमीन पर और शुभ मंगलम चारो ही कान को सुकून पहुंचाने वाले हैं। इस फिल्म के अधिकतर गाने शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह ने गाए हैं। गानों के लिरिक्स अभिजीत भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
कमाल का है डायरेक्शन
निर्देशन के लिए आर एस प्रसन्ना की भी तारीफ करनी पड़ेगी। क्योंकि उन्होंने कैमरे में हर वो मोमेंट कैप्चर करवाया है, जिसे देखकर सिर्फ फैंस का दिल ही नहीं पसीजेगा, बल्कि आंखों में नमी और चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट लेकर आएगी। इस फिल्म को शूट करते हुए उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि कहीं भी किसी भी माता-पिता, दर्शकों और बच्चों की संवेदनाएं आहत न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।