Sitaare Zameen Par X Review: बॉक्स ऑफिस पर बदलेगा Aamir Khan का गणित? दर्शकों से जानिए फिल्म पास या फेल
Sitaare Zameen Par X Review आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर तो मजेदार था लेकिन बड़े पर्दे पर आने के बाद फिल्म को देख दर्शक क्या कह रहे हैं चलिए आपको दर्शकों का सोशल मीडिया रिव्यू जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Twitter Review: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उन्होंने तीन साल का ब्रेक लिया था और सितारे जमीन पर को परफेक्शन के साथ बनाने के लिए खुद को तत्पर कर दिया था। अब चूंकि फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है, चलिए आपको बताते हैं कि इसे देख दर्शक क्या कह रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्न ने किया है। जब सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे काफी पसंद किया गया था। आज फिल्म थिएटर्स में पहुंच गई है तो दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं।
स्टार्स से से ऊपर सितारे जमीन पर
एक यूजर ने कहा, "यह फिल्म स्टार्स से बढ़कर है। 1 2 34 5 सितारे इसे माप नहीं सकते। आप उन खास बच्चों और आमिर खान के दिल और कोशिश का अंदाजा नहीं लगा सकते। यह भावनात्मक, शक्तिशाली और वाकई खास है। सितारे जमीन पर जरूर देखें। बस इतना ही।"
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par First Review: आ गया आमिर खान की मूवी का फर्स्ट रिव्यू, इस महान शख्स ने बताया कैसी लगी फिल्म?
Public Reviews on Sitaare Zameen par @AamirsDevotee #SitaareZameenParReview #AamirKhan #SitaareZameenPar pic.twitter.com/mLjm9nx2id
— Antoyy (@ImAntoyy) June 20, 2025
सीख देती है सितारे जमीन पर
एक ने कहा, "आमिर खान की सितारे जमीन पर- दिल जीत लिया, सभी के लिए सीख। जिंदगियों को छूती और बातचीत को बढ़ावा देती है। आमिर की फिल्म समझ और सहानुभूति को प्रेरित करती है। शिक्षकों और परिवारों के लिए यह फिल्म जरूर देखें।"
बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी फिल्म
एक यूजर ने इसकी तुलना दंगल से कर दी और कहा, "एक बार फिर आमिर राज करने जा रहे हैं। सितारे जमीन पर को हर जगह से सुपर पॉजिटिव रिएक्शंस मिल रहे हैं। अभी तक सितारे जमीन पर की औसत रेटिंग 5 में से साढ़े तीन रेटिंग है। जरूर देखें। दंगल के बाद एक और बॉक्स-ऑफिस सुनामी। आमिर खान वापस आ गए हैं।"
One more Time Aamir's gonna Rule..
Sitaare Zameen Par getting Super Positive responses all over
Till now the average rating for #SitaareZameenPar is ⭐⭐⭐🌟/5
Must Watch.
Another box-office sunami 🌪️ after Dangal..#AamirKhan is Back 🤞😎🧿 pic.twitter.com/9gBML1itfc
— Sitaare Zameen Par is a Must Match Movie (@DrVonDoom2026) June 20, 2025
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर आमिर खान के साथ लीड रोल में जेनेलिया डिसूजा है। स्पैनिश मूवी चैम्पियंस पर आधारित सितारे जमीन पर की कहानी एक कोच की है जो विकलांग को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।