Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par X Review: बॉक्स ऑफिस पर बदलेगा Aamir Khan का गणित? दर्शकों से जानिए फिल्म पास या फेल

    Sitaare Zameen Par X Review आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर तो मजेदार था लेकिन बड़े पर्दे पर आने के बाद फिल्म को देख दर्शक क्या कह रहे हैं चलिए आपको दर्शकों का सोशल मीडिया रिव्यू जानते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 20 Jun 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    सितारे जमीन पर का ट्विटर रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Twitter Review: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उन्होंने तीन साल का ब्रेक लिया था और सितारे जमीन पर को परफेक्शन के साथ बनाने के लिए खुद को तत्पर कर दिया था। अब चूंकि फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है, चलिए आपको बताते हैं कि इसे देख दर्शक क्या कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्न ने किया है। जब सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे काफी पसंद किया गया था। आज फिल्म थिएटर्स में पहुंच गई है तो दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं।

    स्टार्स से से ऊपर सितारे जमीन पर

    एक यूजर ने कहा, "यह फिल्म स्टार्स से बढ़कर है। 1 2 34 5 सितारे इसे माप नहीं सकते। आप उन खास बच्चों और आमिर खान के दिल और कोशिश का अंदाजा नहीं लगा सकते। यह भावनात्मक, शक्तिशाली और वाकई खास है। सितारे जमीन पर जरूर देखें। बस इतना ही।"

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par First Review: आ गया आमिर खान की मूवी का फर्स्ट रिव्यू, इस महान शख्स ने बताया कैसी लगी फिल्म?

    सीख देती है सितारे जमीन पर

    एक ने कहा, "आमिर खान की सितारे जमीन पर- दिल जीत लिया, सभी के लिए सीख। जिंदगियों को छूती और बातचीत को बढ़ावा देती है। आमिर की फिल्म समझ और सहानुभूति को प्रेरित करती है। शिक्षकों और परिवारों के लिए यह फिल्म जरूर देखें।"

    Review

    बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी फिल्म

     एक यूजर ने इसकी तुलना दंगल से कर दी और कहा, "एक बार फिर आमिर राज करने जा रहे हैं। सितारे जमीन पर को हर जगह से सुपर पॉजिटिव रिएक्शंस मिल रहे हैं। अभी तक सितारे जमीन पर की औसत रेटिंग 5 में से साढ़े तीन रेटिंग है। जरूर देखें। दंगल के बाद एक और बॉक्स-ऑफिस सुनामी। आमिर खान वापस आ गए हैं।"

    फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर आमिर खान के साथ लीड रोल में जेनेलिया डिसूजा है। स्पैनिश मूवी चैम्पियंस पर आधारित सितारे जमीन पर की कहानी एक कोच की है जो विकलांग को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देता है।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par OTT: रिलीज से पहले आमिर खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर? यूट्यूब और सिनेमा पर लगाया दांव