Sitaare Zameen Par First Review: आ गया आमिर खान की मूवी का फर्स्ट रिव्यू, इस महान शख्स ने बताया कैसी लगी फिल्म?
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी की सबसे खास बात ये है कि इसमें ऑटिज़्म और डाउन सिंड्रोम से प्रभावित बच्चों को लिया गया है। वहीं इस मूवी के जरिए आमिर खान लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं इसलिए सभी को इससे काफी ज्यादा उम्मीद है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को बस एक दिन बाकी है। फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई 'तारे जमीन पर'का स्पिरिचुअल सीक्वल है जिसके ट्रेलर और गानों ने लोगों की दिलचस्पी बनाए रखी है।
सचिन ने तारीफ में क्या कहा?
अब जब फिल्म कल रिलीज हो रही है, तो इसका पहला रिव्यू आ चुका है और वो भी खुद सचिन तेंदुलकर से। सचिन तेंदुलकर को ये फिल्म बहुत अच्छी लगी और इसे आमिर खान के यूट्यूब चैनल आमिर खान टाकीज पर रिलीज किया गया है। क्रिकेटर ने कहा,“फिल्म बहुत अच्छी लगी। ये ऐसी मूवी है जिसमें आप टीम सितारे के साथ हंसते भी हो और रोते भी हो। मैंने हमेशा कहा है कि स्पोर्ट्स में सिखाने की ताकत होती है। इस फिल्म में भी इतने सारे मैसेज मिलते हैं। ये सबको साथ लाने का काम करती है। मैं सभी एक्टर्स को बिग थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा काम किया है। वेरी वेल डन और ऑल द बेस्ट।”
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par की रिलीज से पहले, OTT पर फटाफट निपटा लें आमिर खान की ये टॉप-5 मूवीज
फिल्म ने शामिल हैं 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे
इस मूवी में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 उभरते सितारे नजर आएंगे। सितारे जमीन पर को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी। अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।