'परफेक्शनिस्ट फेल हो गया...', Aamir Khan ने शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के वायरल मीम को किया रिक्रिएट
5 बार शतरंज के गेम में वर्ल्ड चैंपियन रहे मैग्नस कार्लसन नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 में भारत के 19 साल के डी गुकेश से प्रतियोगिता में हार गए। इस गेम के बाद टेबल पर हाथ पटकते हुए नॉवे प्लेयर के कई मीम्स वायरल हुए। अब उनके इस स्लैम मीम को आमिर खान ने भी अपने ही अंदाज में रिक्रिएट किया लेकिन उन्हें इसके कारण ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त सोशल मीडिया पर नॉर्वे बेस्ड शतरंज खिलाड़ी और फाइव टाइम चैंपियन रहे मैग्नस कार्लसन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 19 साल के भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश से हारने के बाद मैग्नस ने टेबल पर इतनी कसकर मारा की सारे प्यादे इधर-उधर हो गए। उनके इस वायरल वीडियो पर अब तक कई मीम्स बन चुके हैं।
इस ट्रेंड को फॉलो करने से आमिर खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने मैग्नस कार्लसन के इस मोमेंट को दोबारा अपने ही अंदाज में रिक्रिएट किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आखिर क्यों आमिर को यूजर्स खरी खोटी सुना रहे हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
इस इन्फ्लुएंसर के साथ आमिर खान ने रिक्रिएट किया मीम
आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और ये हर कोई जानता है कि 'दंगल' एक्टर शतरंज के भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्होंने मैग्नस कार्लसन के इस मीम को रिक्रिएट करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया।
यह भी पढ़ें: 10 'बार बुलाने के बाद...' Shah rukh Khan ने मानी Aamir की ये खास रिक्वेस्ट, दिया एक खास सरप्राइज
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रखर प्रवचन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक साइड वह हैं और दूसरी साइड अभिनेता और बीच में शतरंज का बोर्ड पड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में आमिर खान चेस खेल रहे हैं, तभी इन्फ्लुएंसर उनके हाथ में स्क्रिप्ट पकड़ा देते हैं। स्क्रिप्ट पढ़कर आमिर खान गुस्से में अपना हाथ टेबल पर ठीक उसी अंदाज में पटकते हैं, जिसे मैग्नस ने पटका था।
View this post on Instagram
यूजर्स ने आमिर खान को कहा आप फेल हो गए
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रखर प्रवचन ने कैप्शन में लिखा, "आमिर खान के मैग्नस मोड को एक सेकंड के लिए अनलॉक कर दिया। पार्टी में देर से पहुंचा, लेकिन गुकेश बधाई हो"। सितारे जमीन पर एक्टर के इस वायरल वीडियो पर फैंस भी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यहां पर प्रखर ने आमिर खान से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है।
दूसरे यूजर ने लिखा, "क्यों एक्टिंग नहीं हो रही"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इस ट्रेंड को हर किसी ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट से ज्यादा अच्छे तरीके से किया है। एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि परफेक्शनिस्ट इस ट्रेंड में फेल हो गए हैं"। आमिर खान की सितारे जमीन पर की बात करें तो मूवी 20 जून को थिएटर में आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।