'आमिर और Shah rukh तो मेहनती हैं पर Salman सिर्फ....', Kajol का ये मजाक कहीं तोड़ न दे सिकंदर एक्टर का दिल?
काजोल ने बॉलीवुड के तीनों खान शाह रुख सलमान और आमिर के साथ काम किया है। उन्होंने शाह रुख खान के साथ 7 फिल्मों में काम किया है। आमिर के साथ दो और सलमान के साथ तीन फिल्में कीं। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि तीनों में सबसे बेहतर कौन है इसपर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया उससे हर कोई चौंक जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक हॉरर फिल्म है जिसके ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया। एक्ट्रेस कई जगह मां का प्रमोशन करते नजर आईं जहां उनसे तीनों खानों को लेकर बातचीत की गई।
तीनों खान्स के साथ काम कर चुकी हैं अभिनेत्री
प्रमोशन के दौरान उनसे शाह रुख खान, आमिर खान और सलमान खान की एक खासियत बताने को कहा गया, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। काजोल 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजोल उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने तीनों खानों के साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने घुटने पर बैठकर किया था प्रपोज? फिर भी नहीं माने एक्टर
इस पर बात करते हुए काजोल ने कहा कि शाह रुख खान और आमिर खान का अपने काम के प्रति समर्पण सराहनीय है, लेकिन जब बात बेमिसाल स्टारडम की आती है तो सलमान खान से इस मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
अनुशासन के पक्के हैं आमिर और शाह रुख
गलाटा इंडिया से बातचीत में काजोल ने कहा,"शाहरुख खान और आमिर बेहद प्रोफेशनल हैं। मुझे लगता है कि जब बात प्रोफेशनलिज्म की आती है तो वे दोनों ही सभी ट्रॉफियों के हकदार हैं। वे अपने काम और अनुशासन को लेकर बहुत गंभीर हैं। लेकिन सलमान तो सलमान खान हैं। आप इस बात पर बहस नहीं कर सकते। वे इतने सालों से एक जैसे ही बने हुए हैं और यह अपने आप में अविश्वसनीय है।
सलमान की स्टार पावर की हुई तारीफ
यहां तक कि आमिर ने भी एक बार कहा था,'सलमान मुझसे बड़े स्टार हैं क्योंकि उनकी फिल्म चाहे कैसा भी परफॉर्म करे, वह 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ही लेती है। उनके फैंस उन्हें पागलों की तरह पसंद करते हैं।'
वहीं जब अक्षय कुमार से सलमान खान के बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड को कंपेयर किया गया तो काजोल ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया। केसरी चैप्टर 2 के अभिनेता ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 18 फिल्में दी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काजोल ने कहा, "वाह, यह आश्चर्यजनक है! लेकिन जब हम विशुद्ध स्टार पावर की बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि अक्षय भी इस बात से सहमत होंगे कि आप सलमान की स्टार पावर को छू नहीं सकते।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।