Salman Khan को बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने घुटने पर बैठकर किया था प्रपोज? फिर भी नहीं माने एक्टर
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार खुद दीपिका ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज किया था। सलमान खान ये बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे थे और बोले कि ये नहीं हो सकता। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं। दोनों ने कभी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया लेकिन फैंस उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते हैं। प्रमोशनल इवेंट पर ये कई बार साथ दिखे हैं।
दीपिका को देखकर हैरान रह गए थे सलमान
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा बैचलर्स में से एक हैं। वैसे तो एक्टर कई बार ये बोल चुके हैं कि उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है। लेकिन फिर भी उनके पास शादी के प्रस्ताव आते रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक बार खुद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उन्हें प्रपोज किया था जिसने सभी को चौंका दिया था। साल 2015 में एक रियलिटी शो के सेट पर अपनी फिल्म 'तमाशा' को प्रमोट करने के दौरान दीपिका ने घुटने के बल बैठकर सलमान को प्रपोज किया था। नीले रंग की पोल्का-डॉट शर्ट और ट्राउजर पहने दीपिका ने बातचीत के दौरान अचानक सलमान के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था।
यह भी पढ़ें: 184 करोड़ की कमाई के बाद भी Sikandar बनी घाटे का सौदा, मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का नुकसान
🅗🅐🅟🅟🅨 🅑🅘🅡🅣🅗🅓🅐🅨 🅓🅔🅔🅟🅘🅚🅐 🅟🅐🅓🅤🅚🅞🅝🅔 🎂🥳
When Deepika Padukone went on her knees to propose Salman Khan for marriage; The actress said, "Mujhe aapse shaadi karni hai. Will you marry me Mr. Salman khan?"💍😆💙dream of all of us#SalmanKhan #DeepikaPadukone pic.twitter.com/u2qgvLlAMe
— Ayşe Çoban (@draysecoban) January 5, 2023
प्रपोजल के बाद शर्मा गए थे सलमान
उन्होंने पूछा, "मुझे आपसे शादी करनी है। क्या आप मुझसे शादी करेंगे मिस्टर सलमान खान?" सलमान पहले तो हैरान रह गए। इसके बाद उनके चेहरे पर एक मुस्कान दिखी और वो ब्लश करते नजर आए। हालांकि उन्होंने दीपिका के प्रपोजल को ठुकरा दिया ये कहते हुए कि दीपिका हो या कोई भी ये नहीं हो सकता।
किस फिल्म में आएंगी नजर?
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आने वाले समय में एटली की एक फिल्म में नजर आएंगी जिसे फिलहाल AA22xA6 टाइटल दिया गया है। सेट पर पूजा सेरेमनी हो चुकी है और फोटोग्राफी का काम चालू है। अल्लू अर्जुन के अलावा मृणाल ठाकुर भी फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दीपिका पादुकोण शूटिंग शेड्यूल में कब शामिल होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।