Bigg Boss 19: खतरों के खिलाड़ी विनर को ऑफर हुआ सलमान का शो, इस हसीना की भी होगी एंट्री?
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर चर्चा जोरो पर है। खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस 19 के अपडेट्स आ रहे हैं। सलमान खान होस्ट के रूप में वापसी करेंगे। निर्माताओं ने प्रतियोगियों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि शो के लिए खतरों के खिलाड़ी के विनर को ऑफर भेजा गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की चर्चा खूब चल रही है। खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से जुड़े बड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। सलमान खान बतौर होस्ट शो में वापसी करेंगे और मेकर्स ने नए सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। हाल ही में शो की प्रीमियर डेट पर भी अपडेट आया था। इस बीच जानकारी सामने आई है कि इस कंट्रोवर्शियल शो का न्योता खतरों के खिलाड़ी के एक विनर को भेजा गया है।
बिग बॉस 19 को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई कि यह शो जुलाई में नहीं, बल्कि अगस्त के महीने में टीवी पर शुरू होगा। पहले कहा गया था कि मेकर्स नए सीजन में सोशल मीडिया स्टार या यूट्यूबर को शामिल नहीं करेंगे, लेकिन बाद में यह महज अफवाह निकली। जब इस शो का ऑफर पॉपुलर सितारों को मिलना शुरू हो गया।
खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर की होगी बिग बॉस में एंट्री?
बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की गई है और इसमें बताया गया है कि बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर और रैपर डिनो जेम्स को अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर वह बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री लेते हैं, तो उनका नाम इस सीजन के मजूबत कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आखिरकार आ ही गई सलमान खान के शो की प्रीमियर डेट! जुलाई नहीं, इस महीने में शुरू होगा बिग बॉस
इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ सलमान खान का शो
टीवी के कई पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस और मॉडल साउंडूस मौफकीर को भी बिग बॉस 19 का न्योता मिला है। बता दें कि वह खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल हो चुकी हैं और कई अन्य शोज में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। अब उनके नाम की चर्चा सलमान खान के शो के लिए हो रही है। अगर सब कुछ सही रहा, तो शायद एक्ट्रेस की एंट्री रियलिटी शो में हो सकती है। हालांकि, अभी मेकर्स ने या एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक डिटेल्स शेयर नहीं की है।
Photo Credit- Instagram
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट समय के साथ लगातार लंबी होती जा रही है। अभी तक 12 से ज्यादा सितारों को सलमान खान का शो ऑफर हो चुका है, लेकिन किसी भी स्टार्स ने इससे जुड़ी जानकारी अपने फैंस को नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।