Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: आखिरकार आ ही गई सलमान खान के शो की प्रीमियर डेट! जुलाई नहीं, इस महीने में शुरू होगा बिग बॉस

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:06 PM (IST)

    सलमान खान के शो बिग बॉस की चर्चा लोगों के बीच खूब चलती है। इन दिनों सीजन 19 का इंतजार टीवी लवर्स कर रहे हैं। मेकर्स नए सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि शो जुलाई महीने में शुरू होगा। खैर अब बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट (Bigg Boss 19 Release Date) से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस ओटीटी 4 के कैंसिल होने की जानकारी हाल ही सामने आई थी, क्योंकि टीवी पर आने वाले बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने सीजन 19 (Bigg Boss 19) के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, बिग बॉस लवर्स शो की रिलीज डेट से जुड़े सवाल लगातार कर रहे हैं। आखिरकार अब सलमान खान के शो की प्रीमियर डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट भी आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 का सीजन सबसे लंबा चलने वाला है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह सीजन टीवी पर 5 महीने से ज्यादा समय तक चलेगा। दरअसल, रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन कैंसिल हो गया है। ऐसे में सलमान खान के चर्चित शो को टीवी पर ज्यादा समय तक दिखाने का फैसला मेकर्स ने लिया है।

    जुलाई महीने में शुरू नहीं होगा बिग बॉस 19

    बिग बॉस लवर्स के बीच पॉपुलर रियलिटी शो के लेटेस्ट सीजन को लेकर खूब चर्चा चल रही है। एक रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि यह शो जुलाई महीन में शुरू होगा, लेकिन अभी तक कंटेस्टेंट्स फाइनल नहीं हुए हैं। ऐसे में अगले महीने में ही शो का शुरू होना संभव नहीं है। अभी तो मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तलाश में बिजी चल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को फिर भेजा गया बिग बॉस का न्योता, क्या लेंगी बीबी हाउस में एंट्री?

    View this post on Instagram

    A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)

    बिग बॉस ताजा खबर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान के शो का नया सीजन अगस्त 2025 से टीवी पर शुरू हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    Photo Credit- IMDb

    सलमान खान के शो का इन सितारों को मिला न्योता

    बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स ने कई पॉपुलर यूट्यूबर और छोटे पर्दे के सितारों को अप्रोच किया है। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में गौरव तनेजा, राज कुंद्रा, ममता कुलकर्णी, धीरज कपूर, अपूर्वा मुखीजा, राम कपूर, कनिका मान, खुशी दूबे, मुनमुन दत्ता, कृष्णा श्रॉफ और फैसल शेख जैसे सितारों का नाम शामिल है। खैर, अभी कोई शो का फाइनल कंटेस्टेंट्स नहीं बना है। अभी मेकर्स सभी से शुरुआती दौर की बातचीत कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestant List: सलमान खान के शो का इन सितारों को मिला न्योता, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट