Bigg Boss 19: एल्विश यादव के बाद बिग बॉस में आएगा एक मशहूर यूट्यूबर! तलाक की वजह से बटोर चुका है सुर्खियां
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। अभी तक शो के साथ कई पॉपुलर सितारों का नाम जुड़ चुका है। अब जानकारी सामने आई है कि सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए एक पॉपुलर यूट्यूबर को अप्रोच किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान को बतौर होस्ट बिग बॉस लवर्स खूब पसंद करते हैं। इन दिनों बिग बॉस 19 की चर्चा चल रही है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे लंबा सीनज होगा, जो करीब 5 महीने तक चलेगा। छोटे पर्दे पर इस बार नए सीजन की शुरुआत भी जल्दी होगी। मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। अब अपडेट सामने आया है कि मेकर्स ने एक मशहूर यूट्यूबर को शो के लिए अप्रोच किया है।
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर शुरुआत में सोशल मीडिया पर कहा गया था कि इसमें इस बार किसी भी यूट्यूबर या सोशल मीडिया स्टार्स को अप्रोच नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब लग रहा है कि यह मजह अफवाह थी, क्योंकि इससे लगातार इन्फलुएंसर का नाम जुड़ रहा है। आइए जानते हैं कि अब सलमान के शो के लिए किस पॉपुलर यूट्यूबर को अप्रोच किया गया है, जो जेल और तलाक को लेकर सुर्खियों में रहा था।
Photo Credit- Instagram
फ्लाइंग बीस्ट की होगी बिग बॉस 19 में एंट्री?
बिग बॉस ताजा खबर की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो के लिए फ्लाइंग बीस्ट नाम का चैनल चलाने वाले यूट्यूबर को बिग बॉस 19 ऑफर किया गया है। इनके बारे में बता दें कि वो कभी बीवी संग तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं, तो एक बार बर्थडे सेलिब्रेट करने के चक्कर में जेल पहुंच गए थे। शायद अब आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री लेगा 'वायरल भाभी' का पति? वाइफ संग है मामला लीगल
अगर आपको अभी भी नहीं पता चला है, तो यह यूट्यूबर कोई और नहीं, बल्कि गौरव तनेजा हैं। उन्हें पूरी दुनिया में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जाना जाता है। अब कहा जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस का शो ऑफर हुआ है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूट्यूबर इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।