Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री लेगा 'वायरल भाभी' का पति? वाइफ संग है मामला लीगल
बिग बॉस का सीजन 19 जल्द ही शुरू होने वाला है ऐसे में मेकर्स इस सीजन के लिए एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रहे हैं। तारक मेहता की बबीता जी और एक्ट्रेस डेजी शाह जैसे सितारों के बाद अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने वायरल भाभी के पति को अप्रोच किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। जुलाई में ऑनएयर होने जा रहे सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक स्टार को अप्रोच कर रहे हैं। पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि इस सीजन में कोई भी Youtuber नहीं दिखाई देगा।
हालांकि, अब लगता है कि मेकर्स ने अपना इरादा बिल्कुल बदल दिया है और वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अपने शो में एंट्री दे रहे हैं। अभी तक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और अरिश्फा खान का नाम बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया था। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस विवादित शो में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की होने जा रही है, जिनकी पत्नी पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। कौन है वह कंटेस्टेंट, नीचे डिटेल्स में पढ़ें:
इस एक्स कंटेस्टेंट का पति बिग बॉस में मचाएगा बवाल?
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम्स की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान के विवादित शो के लास्ट सीजन में नजर आईं, सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा के पति गौरव सक्सेना को मेकर्स इस सीजन के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बाप रे बाप! मेकर्स की पॉकेट ढीली करके मानेंगे Salman Khan, एक हफ्ते की फीस है इतने करोड़?
आपको बता दें कि वायरल भाभी हेमा शर्मा की तरह उनके पति भी डिजिटल क्रिएटर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 46 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। हेमा शर्मा जिस जोर-शोर से सलमान खान के शो में आई थीं, ऐसा लगा था कि वह कुछ बवाल करेंगी और शो को कंटेट देंगी, लेकिन वह तीसरे वीक में ही निकल गई थीं।
Photo Credit- Instagram
गौरव सक्सेना ने हेमा शर्मा पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
हेमा शर्मा और गौरव सक्सेना ने रिश्ता टूटने के बाद एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक इंटरव्यू में तो गौरब सक्सेना ने ये तक कह दिया था कि हेमा उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती और वायरल भाभी ने उन पर कई झूठे आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है।
Photo Credit- Instagram
इतना ही नहीं, गौरव सक्सेना ने पत्नी हेमा पर ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे अलग होने के बाद एक फ्लैट की डिमांड की थी, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ के आसपास थी। हेमा शर्मा तो बिग बॉस में आने के बाद कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं, अगर उनके हसबैंड शो में आते हैं, तो वह बवाल करेंगे या कमाल, ये तो वक्त ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।