Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: बाप रे बाप! मेकर्स की पॉकेट ढीली करके मानेंगे Salman Khan, एक हफ्ते की फीस है इतने करोड़?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:29 PM (IST)

    सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस को लेकर लगातार नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं। मेकर्स इस ब्रांड न्यू सीजन के लिए जहां एक से बढ़कर एक स्टार को अप्रोच कर रहे हैं तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की इस सीजन की फीस आसमान छू रही है। अभिनेता पर वीक एपिसोड कितना चार्ज कर रहे हैं पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस के 19वें सीजन में सलमान खान की फीस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो में इस बार कई बदलाव होने वाले हैं। बिग बॉस सीजन 19 जो आमतौर पर तीन महीने चलता है, वह इस बार पांच महीने से ज्यादा टीवी पर ऑनएयर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस महीने के अंत तक बिग बॉस 19 के लिए प्रोमो शूट कर लेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल सीजन में कौन सा कंटेस्टेंट आएगा , इस बारे में तो सोशल मीडिया पर चर्चा होती ही है, लेकिन एक बात और है, जिसे इस शो के फैंस जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं, वह है 'सिकंदर' सलमान खान की फीस। तो चलिए देर  किस बात की है, नीचे डिटेल में जानिए कि सलमान खान ने बिग बॉस के नए सीजन के साथ अपनी फीस में कितनी बढ़ोतरी की है। 

    बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ले रहे हैं कितनी फीस?

    सलमान खान फैंस के फेवरेट होस्ट हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। ऐसे में मेकर्स भी भाईजान की बात को टाल नहीं पाते हैं और  उन्हें मुंहमांगी फीस दे देते हैं। बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए तकरीबन 250 करोड़ चार्ज करने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनएयर के महीने बढ़ने के साथ ही उन्होंने इस सीजन की फीस भी बढ़ा दी है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestants List: अब मचेगा असली बवाल! बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाएंगी ये 7 फीमेल कंटेस्टेंट

    salman khan bigg boss 19

    Photo Credit- X Account

    द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 के ब्रांड न्यू सीजन के लिए सलमान खान लगभग 300 करोड़ के आसपास फीस चार्ज कर रहे हैं। अपनी फीस बढ़ाने की एक वजह ये भी है कि हर साल अभिनेता 3 से 4 महीने शूट करते हैं, लेकिन इस बार ये शो उनके बिजी शेड्यूल के बीच उनका समय ज्यादा मांग रहा है। हालांकि, भाईजान की फीस को लेकर  अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

    bigg boss 19 salman khan

    Photo Credit- X Account

    हर वीकेंड इतने करोड़ चार्ज करते हैं सलमान खान? 

    300 करोड़ को अगर आप हर वीक में डिवाइड करें तो सलमान खान पर वीकेंड यानी कि शनिवार और रविवार के शूट के लिए तकरीबन 13 करोड़ की फीस चार्ज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 19 जुलाई एंड या फिर अगस्त की शुरुआत में ही ऑनएयर हो जाएगा। 

    इस शो में अपूर्वा मुखीजा से लेकर गौतमी कपूर, मून बनर्जी, अरिश्फा खान, डेजी शाह, खुशी दूबे, मुनमुन दत्ता, मिस्टर फैजू जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मशहूर इंफ्लुएंसर की एंट्री हुई पक्की? पहले भी मिल चुका है Salman Khan के शो का ऑफर