Bigg Boss 19 में मशहूर इंफ्लुएंसर की एंट्री हुई पक्की? पहले भी मिल चुका है Salman Khan के शो का ऑफर
Bigg Boss 19 बिग बॉस के नए सीजन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। शो के लिए अब तक कई लोगों का नाम सामने आ चुका है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की को-एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। वहीं अब एक और बड़ा नाम सामने आया है जो इस रियलिटी शो का भी हिस्सा बन सकते हैं। कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान की को-स्टार डेजी शाह इस सीजन में हिस्सा ले सकती हैं। अब खबर है कि मेकर्स ने एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को शो के लिए अप्रोच किया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर दिया है।
पहले भी आ चुका है शो के लिए ऑफर
हम जिस सोशल मीडिया स्टार की बात कर रहे हैं, वह पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाए मिस्टर फैसु की। मिस्टर फैसु का असली नाम फैसल शेख है, और वह अपनी मजेदार वीडियोज के लिए मशहूर हैं।
Photo Credit- Instagram
पिछले कई सालों से ‘बिग बॉस’ के मेकर्स उन्हें शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। फैसु ने कई बार बताया कि उन्हें बार-बार शो का ऑफर मिलता है, लेकिन उनकी मां उन्हें इस विवादास्पद रियलिटी शो में जाने की इजाजत नहीं देतीं। इस वजह से वह अब तक शो का हिस्सा नहीं बन पाए।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में धमाल मचाएंगी Salman Khan की ये एक्ट्रेस, टीजर शूट पर भी आई जानकारी
क्या इस बार करेंगे धमाकेदार एंट्री?
खबरों की मानें तो इस बार मिस्टर फैसु को फिर से ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। इस बार वह शो में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित भी दिख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मिस्टर फैसु और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है, और उन्होंने शो में शामिल होने में रुचि दिखाई है। हालांकि, उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। अगर सब ठीक रहा, तो फैंस उन्हें इस बार बिग बॉस के घर में देख सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
कब शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’?
मेकर्स ने अभी तक ‘बिग बॉस 19’ की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। हाल ही में कलर्स टीवी के सोशल मीडिया पेज पर बिग बॉस का लोगो (आंख की तswari) शेयर किया गया, जिसे फैंस ने शो का हिंट माना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के होस्टेड यह शो 30 जुलाई 2025 से ऑन-एयर हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।