Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में तहलका मचाएंगे 2 सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट? एक तो खा चुका है जेल की हवा

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 इस बार और भी बड़ा और दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में मेकर्स अपने विवादित शो के लिए एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रहे हैं। अब हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की हीरोइन और जेल में रहकर आए इस सेलिब्रिटी को बिग बॉस ने अपने इस सीजन के लिए अप्रोच किया।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में आएंगे ये दो सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट/ फोटो- X /YOUTUBE

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 को लेकर जैसे-जैसे अपडेट सामने आ रही है, फैंस की बैचेनी बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीजन बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन से हटकर और लंबा होने वाला है। ये सीजन तकरीबन साढ़े पांच महीने चलेगा। सबसे खास बात ये है कि सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल शो को देखने के लिए दर्शकों को अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी को इस शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस शो के लिए दो ऐसे कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है, जिनका इतिहास काफी विवादों से भरा रहा है। कौन से हैं ये दो सेलिब्रिटी, नीचे देखिए पूरी डिटेल्स:

    90 के दशक की इस एक्ट्रेस को किया अप्रोच

    बिग बॉस के पिछले कुछ सीजंस में 90 की फेमस एक्ट्रेसेस नजर आ चुकी हैं। पूजा भट्ट के बाद अब सलमान खान की ही हीरोइन इस घर में तहलका मचाती हुई नजर आ सकती हैं। अगर आप अभी भी अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि वह एक्ट्रेस कौन हैं, तो चलिए हम बता देते हैं। बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 'करण-अर्जुन' एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को मेकर्स अपने इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री लेगा 'वायरल भाभी' का पति? वाइफ संग है मामला लीगल

    bigg boss 19

    Photo Credit- Instagram

    ममता कुलकर्णी का पास्ट तो किसी से नहीं छुपा हैं। 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ नाम जुड़ने से लेकर ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी से शादी करने और ड्रग्स केस में नाम आने तक, ममता कुलकर्णी का अतीत काफी कंट्रोवर्शियल रहा है। बीते साल ही उन्हें महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाया गया था, लेकिन विवादों के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया। फिलहाल वह साध्वी बन चुकी हैं और साथ ही ये भी क्लियर कर चुकी हैं कि बॉलीवुड में वह कभी वापसी नहीं करेंगी। अब मेकर्स अपनी कोशिश में कामयाब होते हैं या नहीं, ये तो वक्त के साथ पता चलेगा।

    दूसरा विवादित कंटेस्टेंट 63 दिन जेल में रहा था

    ममता कुलकर्णी के अलावा दूसरा कंटेस्टेंट 2021 में विवादों में आया और उन्हें एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। जी हां हम बात कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राजकुंद्रा की, जिन्हें मेकर्स इस शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। वैसे राजकुंद्रा को बीते साल भी शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वह हिस्सा नहीं बने।

    raj kundra

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि राज कुंद्रा जुलाई 2021 में एडल्ट फिल्म बनाने और उसे एप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार हुए थे। दो महीने बाद उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी। राज कुंद्रा करण जौहर के शो ट्रेटर में जल्द नजर आने वाले हैं। अगर वह सलमान के विवादित शो का हिस्सा बनते हैं, तो दर्शकों को काफी मसाला मिलेगा। बिग बॉस 19 जुलाई एंड में ऑनएयर हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestants List: अब मचेगा असली बवाल! बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाएंगी ये 7 फीमेल कंटेस्टेंट