Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को फिर भेजा गया बिग बॉस का न्योता, क्या लेंगी बीबी हाउस में एंट्री?

    कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन 19 की चर्चा है। सलमान खान इसे होस्ट करेंगे। बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। अब अपडेट सामने आया है कि टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस को शो ऑफर हुआ है। इससे पहले भी उन्हें बिग बॉस का न्योता मिल चुका है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की चर्चा शुरू हो गई है। सीजन 19 में एक बार फिर सलमान खान होस्ट की भूमिका निभाएंगे। खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद मेकर्स ने सलमान के रियलिटी शो को पहले लाने का फैसला लिया। बिग बॉस 19 कई मायनों में खास साबित होने वाला है, क्योंकि यह सबसे लंबा सीजन भी होगा। नए सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम शो से जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो के नए सीजन के लिए अभी तक मेकर्स ने काफी पॉपुलर स्टार्स को अप्रोच किया है। हाल ही में कंटेस्टेंट्स की अनुमानित लिस्ट भी सामने आई थी। इस बीच बड़ा अपडेट सामने आया है कि छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस को दोबारा बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) ऑफर किया गया है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    इस पॉपुलर एक्ट्रेस को ऑफर हुआ बिग बॉस 19

    बिग बॉस का ऑफर टीवी के पॉपुलर सितारों को ऑफर होता है, लेकिन कुछ कलाकार इसमें शामिल होने से इनकार भी कर देते हैं। आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्हें बिग बॉस 18 ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने उस समय ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके बाद नए सीजन के लिए एक्ट्रेस को फिर से अप्रोच किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestant List: सलमान खान के शो का इन सितारों को मिला न्योता, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

    बिग बॉस ताजा खबर इंस्टाग्राम पेज की पोस्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अलीशा पंवार को बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन का न्योता दिया गया है। हालांकि, अभी एक्ट्रेस की तरफ से इससे जुड़ी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के पिछले सीजन में उन्होंने को-एक्ट्रेस चाहत पांडे की वजह से शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    क्या सलमान खान के शो में लेगी अलीशा एंट्री?

    टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अलीशा पंवार इस सीजन में बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। पिछली बार चाहत पांडे के कारण उन्होंने शो में ना जाने का फैसला लिया था, लेकिन इस बार उनके पास ऐसी कोई वजह भी नहीं है। खैर, अभी मेकर्स ने उन्हें अप्रोच करने से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। फिलहाल सभी को इससे जुड़ी घोषणा का इंतजार है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी की इस एक्ट्रेस को मिला सलमान खान के शो का न्योता, सीजन 19 में होगी एंट्री?