Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: टीवी की इस एक्ट्रेस को मिला सलमान खान के शो का न्योता, सीजन 19 में होगी एंट्री?

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    Bigg Boss 19 Contestants सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 19 के लिए टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस को ऑफर मिला है आइए जानते हैं कि वह कौन हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में दिखेगी ये एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के इस रियलिटी शो के नए सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 Contestants) को लेकर आए दिन तरह-तरह की खबर सामने आ रही हैं। अब रिपोर्ट्स आयी है कि टीवी की एक फेमस अदाकारा को बिग बॉस सीजन 19 का ऑफर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के शो में ये अभिनेत्री धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेस है, जो आने वाले समय में बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती है। 

    बिग बॉस 19 में दिख सकती है ये एक्ट्रेस

    सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। सीजन 19 का भी वे बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर रोज इस रियलिटी शो के नए सीजन में शामिल होने वाले सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में अब टीवी की मशहूर अदाकारा कनिका मान (Kanika Mann) का नाम शामिल हो रहा है। इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबरी के अनुसार कनिका को सलमान के इस रियलिटी शो का ऑफर मिला है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एल्विश यादव के बाद बिग बॉस में आएगा एक मशहूर यूट्यूबर! तलाक की वजह से बटोर चुका है सुर्खियां

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, अभी कनिका की तरफ से इस मामले को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, इतना ही नहीं शो के मेकर्स की तरफ से भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में अभी कनिका मान की बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने का इंतजार है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये पहला मौका नहीं है, जब कनिका को बिग बॉस शो का ऑफर मिला है। इससे पहले सीजन 18 को लेकर भी कनिका का नाम बिग बॉस को लेकर चर्चा में आया था। लेकिन इस बार बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री को लेकर चांस काफी हाई लग रहे हैं। 

    कब से शुरू होगा बिग बॉस 19 

    इस बार माना जा रहा है कि अपने तय समय से पहले बिग बॉस 19 का आगाज किया जा सकता है। अमूनन देखा जाता है कि अक्टूबर के महीने में टीवी पर बिग बॉस का आगाज होता है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि शायद जुलाई के अंत में ये शुूरू हो जाए। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि की घोषणा होना अभी बाकी है। बता दें कि बिग बॉस18 का खिताब टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री लेगा 'वायरल भाभी' का पति? वाइफ संग है मामला लीगल