Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 'बार बुलाने के बाद...' Shah rukh Khan ने मानी Aamir की ये खास रिक्वेस्ट, दिया एक खास सरप्राइज

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:47 PM (IST)

    आमिर खान की आने वाली स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्टर इस मूवी के जरिए तीन साल बाद कमबैक करने वाले हैं। अब इस मूवी का एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान बिना बताए इस फिल्म के सेट पर आते हैं और सबको सरप्राइज कर देते हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने आमिर को दिया सरप्राइज (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा बीटीएस वीडियो

    गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म की मेकिंग से एक खास बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें शाह रुख खान सेट पर पहुंचे। उन्होंने न केवल आमिर से मुलाकात की, बल्कि फिल्म के हर कलाकार से बातचीत करते भी दिखे।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की डूबेगी लुटिया या बनेंगे शहंशाह? रिलीज से दो दिन पहले आया रिजल्ट

    10 बार बुलाने पर पहुंचे शाह रुख

    वीडियो में शाह रुख फिल्म के सेट पर पहुंचे। उन्हें देखकर सेट पर मौजूद कलाकार भी बहुत खुश हो गए। उन्होंने कहा, "आमिर ने मुझे कम से कम 10 बार कहा है। वीडियो में आमिर कहते हुए दिख रहे हैं, 'आओ और कलाकारों से मिल लो। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। शाह रुख ने कहा कि मुझे पहले समय नहीं मिला, लेकिन हर दिन मैं आमिर से मिलता हूं, जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वह मुझे भी सेट पर बुलाते हैं और कहते हैं, 'प्लीज आना, प्लीज आना।' यहां तक ​​कि 3 दिन पहले, उन्होंने मुझसे कहा, 'शाह, तू आना यार!'" शाह रुख ने अंत में सभी के साथ एक ग्रुप पिक्चर भी ली।

    कौन-कौन से स्टार्स आए नजर

    सितारे जमीन पर में 10 कलाकार हैं जिनमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। यह स्पैनिश फिल्म कैम्पियोन्स का रीमेक है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे जो स्पेशली एबल्ड बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी हैं। फिल्म साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। इसे आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और ये 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par CBFC: आमिर खान की मूवी से PM Modi का कनेक्शन, इन शब्दों को हटाकर दिया गया 12A सर्टिफिकेट