Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की डूबेगी लुटिया या बनेंगे शहंशाह? रिलीज से दो दिन पहले आया रिजल्ट
आमिर खान की सितारे जमीन पर दो दिन बाद यानी कि 20 जून को थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की रिलीज से पहले की कमाई भी सामने आ चुकी है। तीन साल बाद लौट रहे आमिर की सितारे जमीन पर ने की कितनी कमाई यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक बिल्कुल नई कहानी के साथ लौटने वाले हैं। जिसमें वह पहली बार ऑटिस्टिक बच्चों के साथ पहली बार एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म आमिर खान के लिए सिर्फ खास ही नहीं, बल्कि बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इस फिल्म से तीन साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते दिन शुरू हो चुकी है। सितारे जमीन पर ने रिलीज से दो दिन पहले कितने कमाए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर फ्लॉप, इस बात का अंदाजा आपको एडवांस बुकिंग कमाई से लग जाएगा। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से देखते हैं मूवी की कमाई:
रिलीज से पहले सितारे जमीन पर ने कमाई इतनी रकम
आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी, ऐसे में एक्टर के लिए ये कमबैक बहुत ज्यादा जरूरी है। हालांकि, एडवांस बुकिंग कमाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि लोगों ने अभिनेता को उनके बयान के लिए अभी तक पूरी तरह से माफ नहीं किया है। आमिर खान की मूवी का रिलीज से पहले जो एडवांस कलेक्शन हुआ है, वह बेहद निराशाजनक है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par CBFC: आमिर खान की मूवी से PM Modi का कनेक्शन, इन शब्दों को हटाकर दिया गया 12A सर्टिफिकेट
Photo Credit-Instagram
सैकनलिक.कॉम के शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितारे जमीन पर की अब तक महज 10 हजार के करीब टिकट बिक्री हुई है। तमिल भाषा में फिल्म की जहां 157 टिकट सोल्ड आउट हुई है, वहीं हिंदी में 9953 के करीब टिकट बिकी है।
भाषा | फॉर्मेट | ग्रॉस | टिकट सोल्ड | शोज |
हिंदी | 2D | 2190969.21 | 9953 | 3508 |
तमिल | 2D | 9744 | 157 | 51 |
ऑल इंडिया | - | 22.01 लाख रुपए | 10,110 | 3559 |
मूवी को टोटल शोज 3559 मिले है। नेशनल चैन में 10 हजार 110 की टिकट सोल्ड आउट के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 22.01 लाख के आसपास का ही कलेक्शन किया है, जो आमिर खान के स्टारडम के हिसाब से भी बेहद कम है।
Photo Credit- Instagram
इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर है सितारे जमीन पर
20 जून को रिलीज होने जा रही सितारे जमीन पर का इस वक्त तो बहुत ही बुरा हाल है। हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई में कल उछाल आ जाए और बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से आमिर एक नया इतिहास लिख चुके। इस फिल्म में उनके साथ 23 साल छोटी जेनेलिया डीसूजा भी उनके साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।