Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sitaare Zameen Par' को लेकर खत्म हुई सेंसर बोर्ड की आपत्ति? आमिर खान ने सुलझाया कट्स का मामला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:35 AM (IST)

    आमिर खान की सितारे जमीन पर रिलीज के लिए तैयार है। पहले CBFC के साथ कुछ सीन काटने को लेकर विवाद था जिससे रिलीज में देरी की आशंका थी। ताजा अपडेट्स के मुताबिक मेकर्स और CBFC के बीच मतभेद पर बात हुई है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या नए फैसले लिए गए हैं।

    Hero Image
    20 जून को थिएटर में रिलीज होगी सितारे जमीन पर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par CBFC: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर को आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। पहले CBFC के साथ कुछ कट्स को लेकर विवाद की खबरें थीं, लेकिन अब यह मुद्दा सुलझ गया है। फिल्म की रिलीज को लेकर पहले सी काफी विवाद हो चुका है ऐसे में सीबीएफसी के सपोर्ट की फिल्म को काफी जरूरत होती है। आइए, इस खबर की पूरी डिटेल्स जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBFC के साथ विवाद का हुआ अंत

    आमिर खान की सितारे जमीन पर को लेकर हाल ही में खबरें थीं कि CBFC ने फिल्म में दो सीन काटने को कहा था। आमिर और डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना का मानना था कि ये सीन और डायलॉग्स कहानी के लिए जरूरी हैं और इन्हें हटाना ठीक नहीं होगा। इसके चलते फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी।

    Photo Credit- X

    बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आमिर ने 16 जून 2025 को CBFC की कमेटी से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। आखिरकार, दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई, और फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया गया। अब यह फिल्म अपने तय समय पर 20 जून 2025 को रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Bollywood Costumes: गंगूबाई, छावा से लेकर ठग लाइफ तक, बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम्स ने कैसे रचा कहानी का नया संसार

    क्या है फिल्म की कहानी और थीम?

    सितारे जमीन पर एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो आमिर खान की 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। यह फिल्म स्पेनिश हिट चैंपियंस (2018) से प्रेरित है। इसमें आमिर एक अल्कोहलिक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो 10 खास बच्चों को पैरालंपिक्स के लिए तैयार करता है।

    Photo Credit- X

    यह कहानी प्रेरणा, समावेशिता और दूसरों को नई उम्मीद देने की थीम पर आधारित है। फिल्म में जेनिलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी अहम किरदारों में हैं, जिसमें दर्शील एक नए रोल में नजर आएंगे।

    फिल्म में कास्ट किए गए नए कलाकार

    फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन्स और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें रवि भगचंदका को-प्रोड्यूसर हैं। गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म में 10 नए चेहरे भी हैं: औरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।

    यह फिल्म 2 घंटे 35 मिनट की है और इसे ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने 12A रेटिंग दी है, यानी 12 साल से ऊपर के दर्शक इसे देख सकते हैं, और छोटे बच्चे बड़ों के साथ फिल्म देख सकते हैं।

    आमिर का थिएट्रिकल रिलीज पर जोर

    आमिर खान ने साफ किया कि सितारे ज़मीन पर सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी, न कि ओटीटी या यूट्यूब पर। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं थिएटर्स में यकीन करता हूं। अच्छी फिल्म बनाओ, तो लोग सिनेमाघरों में जरूर देखेंगे।” उन्होंने ओटीटी रिलीज के जल्दी होने से थिएटर्स को होने वाले नुकसान पर भी चिंता जताई। आमिर का मानना है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर ही अपना जादू दिखाएगी।

    ये भी पढ़ें- लंचबॉक्स, गली बॉय से सितारे जमीन पर तक, बॉलीवुड में मर्दानगी को परिभाषित करते पुरुष किरदार